सिवनी। सिवनी से छिंदवाड़ा जामई जुन्नारदेव जा रही एक छोटी बस में बैठे यात्री की बस गुरुवार को दोपहर 3 बजे जब जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर लखनवाड़ा थाने के समीप वेनगंगा नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही थी तभी छिंदवाड़ा से सिवनी आ रही एक बड़ी बस से दोनों बस का आपस में ऐसा संपर्क हुआ कि छोटी बस में बैठे यात्री जिसका हाथ बस से बाहर निकाला था पूरी तरह लहुलुहान हो गया। इस घटना में बस में सवार अन्य यात्री को भी चोटें आई हैं। जिस यात्री के हाथ की हड्डियां टूटी व हाथ लहूलुहान हुआ घायल यात्री को उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी लाया गया है। जहां उसका उपचार जा रही है फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी बस स्टैंड से छिंदवाड़ा जमाई जुन्नारदेव के लिए बस रवाना हुई। गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे बस जब लखनवाड़ा पुल के समीप से गुजर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने छोटी बस को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी जिसमें बस में सवार सलीम पिता अली मोहम्मद (46) निवासी जुन्नारदेव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सलीम का हाथ बस के बाहर निकाला था जहां विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से हाथ फैक्चर हुआ व लहुलुहान हो गया।
यात्री सलीम ने बताया कि वह जुन्नारदेव से सिवनी अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। आज गुरुवार को जुन्नारदेव लौटते वक्त साथ में सलीम की बहन शबीना बानो व सलीम का पुत्र आवेश खान भी मौजूद था। जहां शबीना बानो के पैर में भी मामूली चोट आई है।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।