सिवनी। राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत जिलों में बंद बंदियों की हेपेटाइटिस की जांच की गई।
सिवनी की जेल में बंद बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसके चलते विशेष रूप से बंदियों की हेपेटाइटिस की जांच की गई। जिला जेल एवं बाल सुधारालय ग्रह में बंद बंदियों की हेपेटाइटिस की जांच डॉक्टरों द्वारा की गई। जिला जेल में बंद बंदियों में 253 एवं बाल सुधार वाले ग्रह में 79 बंदियों की जांच की गई। जांच के उपरांत पॉजिटिव आए बंदियों की कंफर्मेटरी जांच के लिए सैंपल भेजा गया। वहीं लखनादौन में 20 मई को शिविर का आयोजन भी किया जाना है।
सीएमएचओ डॉक्टर जयपाल सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिले में बंद कैदियों की हेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच के लिए मेडिकल की टीम गठित की गई।
जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर वंदना कमलेश, जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर खेमकरण साहू के साथ लैब टेक्नीशियन देवी दयाल डेहरिया एवं आशीष तिवारी, फौजिया अंजुम, अशोक गोवंश, काउंसलर ललित सनोडिया, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र पियर सपोर्टर आफरीन बानो सहित, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू नितेश गुप्ता, उमेश सिसोदिया द्वारा हेपेटाइटिस की जांच के साथ-साथ एचआईवी, सिफीलिस, वीपी शुगर एवं टीवी की स्क्रीनिंग की गई।
जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ वंदना कमलेश ने बताया कि ट्राइबल ब्लॉक में ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों की भी हेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं एवं गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस बी की जांच अनिवार्य रूप से करवाना है। ताकि होने वाले बच्चों में ट्रांसमिशन को रोक सके।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।