क्राइम देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

वाट्सएप ग्रुप में चुनाव प्रचार प्रसार, एडमिन दोषी हुई कार्यवाही

सिवनी। जनपद शिक्षा केन्द्र के प्राइवेट स्कूल हेतु बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप, ग्रुप का नाम BRCC Private Seoni में चुनाव प्रचार-प्रसार होने व राजनेता के नाम उल्लेख होने की शिकायत जाँच में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 15-बालाघाट (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115-सिवनी) द्वारा प्रतिवेदन अनुसार, उक्त व्हाट्सएप ग्रुप में दिनांक 11.04.2024 को अपरान्ह 2.33 बजे राजनैतिक पोस्ट की गई। ग्रुप की डीपी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा के एक कोने में राजनेता का नाम अंकित होने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत ग्रुप की डीपी को बदला गया।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी, सिवनी द्वारा ग्रुप एडमिन दोषी अधिकारी / कर्मचारी श्री अरूण राय, बीआरसीसी, श्रवण साहू, एमआईएस एवं श्रीमती उपमा बर्बे, डी.ए. ऑपरेटर जनपद शिक्षा केन्द्र को जिला शिक्षा केन्द्र, सिवनी में संलग्न किया एवं एवं मनोज नाग, बीएसी एवं गजेन्द्र बघेल, बीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र सिवनी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना संस्था तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *