सिवनी। लखनवाड़ा थाना अंतर्गत गांव के एक नाबालिक बच्ची व अन्य लापता हुए बच्चों को पुलिस ने तलाश कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। नाबालिक बच्चे 14 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए थे जिसके चलते बच्चों के माता-पिता परिजन अत्यधिक परेशान वह चिंतित हुए जिन्होंने अपने नाबालिक बच्चों के लापता होने की सूचना लखनवाड़ा थाने में दी जिसके चलते लखनवाड़ा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी तत्परता दिखाते हुए नाबालिक बच्चों की पतासाजी कर बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया।
इस मामले में लखनवाड़ा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घर से बिना बताए बच्चे कहीं चले गए थे जिसमें से दो बच्चों के पास मौजूद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाशी की गई। जिसके चलते 15 अप्रैल को बच्चे कहां पर हैं इसकी जानकारी लग सकी।
इसी प्रकार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मार्च माह में 20 मार्च 2024 को रात में नाबालिग लडकी के गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। जिस पर अपराध पंजीबध्द किया गया। व लगातार तलाश पतासाजी कर 15 अप्रैल 2024 को गुम नाबालिग लड़की मिली। उक्त सभी नाबालिग बच्चो की तलाश पतासाजी हेतु टीम गठित कर अलग अलग स्थानो पर टीम भेजकर अपह्तो की तलाश पतासाजी के हरसंभव प्रयास कर बच्चो की दस्तयावी की गयी हैं।
थाना लखनवाडा के अपराध क्रमांक 179/2024 धारा 363 ता.हि. व अपराध क्रमांक 180/24 धारा 363 ता. हि. दिनांक 14/04/2024 व अपराध क्रमांक 126/24 धारा 363 ता. हि. का दिनांक 20/03/2024 को मामला पंजीबद्ध की कर विवेचना में लिया था।
इस कार्य में निरी.सी. के. सिरामे, उनि. प्रमोद भारव्दाज, उनि. कोमल टोप्पो, सउनि. नानकराम पाल, सउनि. हरिओम भारव्दाज, योगेन्द्र चौहान, राजेश माथरे, रेवाराम रघुवंशी, आत्माराम सिमोनिया, नीरज दुबे, शिवदीप ठाकुर, महिला आरक्षक रामवती कडपे, महिला आरक्षक पायल राजपूत, महिला आरक्षक प्रियंका देशमुख का सराहनीय सहयोग रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।