दुर्ग। छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के गांव माटरा (गोता) धमधा में जारी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण अंबा यज्ञ में कथा व्यास आचार्य पंडित श्री हितेंद्र पांडे जी काशी में श्रद्धालुजनों से रविवार को कथा में शक्ति पीठों की उत्पत्ति, राजा निमि व हरिश्चंद्र व्याख्यान शिव पार्वती विवाह का वर्णन श्रद्धालुजनों से किया।
उन्होंने आगे कहा कि सीता की स्तुति करते हुए ऋग्वेद में असुरों का नाश करने वाली शक्ति कहा गया है। सीतोपनिषद् में सीता को माना है। जिसके नेत्र के निमेष-उन्मेष मात्र से ही संसार की सृष्टि-स्थिति-संहार आदि क्रियाएं होती हैं, वह सीताजी हैं। शास्त्रों में आए उल्लेखों का सार है कि सीता श्रीराम की शक्ति और रामकथा की प्राण हैं।
ग्राम माटरा, गोता, हरदी, नंदनी, खजरी, दारगांव के भक्त मंडली के सभी सदस्यों व नारायण, बलराम, नीलेश, राजेश आदि ने बताया कि देवी कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंच रहे हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।