क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

पकड़ाए जुआड़ी, 3 मोटरसाइकिल, मोबाइल जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक  सिवनी  राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रहे अवैध रूप से रूपये पैसी का दांव लगाकर जुआ का खेल कराने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था। आदेश के पालन में थाना स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।

इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग अवैध रूप से रूपये पैसौ से दांव लगाकर जुआ खेलकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे है।

अति० पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा एवं एसडीओपी लखनादौन अपुर्व भलावी के निर्देशन मे थाना धूमा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान दरगडा बिछुआ का जंगल नरसिंहपुर बार्डर के पास जाकर जुआ रेड कार्यवाही की गई।

पकड़े गए जुआड़ियों में  (1) नरेन्द्र उर्फ पप्पु पिता टीकाराम पटेल उम्र 36 साल निवासी बडी सिमरी थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर, (2) मनोज कृपलानी पिता शीतलदास कृपलानी उम्र 45 साल निवासी गोटेगांव, (3) आशीष चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 19 साल निवासी कुम्हारी मोहल्ला गोटेगांव थाना गोटेगांव के पकडे गये।

मौके से फरार जुआड़ियों में  (1) हाकम पटेल निवासी दबकिया (गोरेगाँव), (2) राजा पटेल निवासी कटोरी, (3) बीनू गुप्ता निवासी करेली, (4) गोलू पटेल निवासी करेली के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

पकडे गये जुआडियानो के पास से एवं फड से कुल जुमला 51,050 रुपये नगदी, तथा घटना स्थल से एक साईन मोटरसाईकिल, एक पल्सर मोटरसाईकिल, एक एचएफ 100 मोटरसाईकिल कुल कीमती करीबन 2 लाख रुपये के एवं कुल 3 नग एन्डाईड मोबाईल कीमती करीबन 50,000 रुपये मिले। तथा 52 ताश के पत्ते की विधिवत जप्ती की गई। उक्त आरोपीयों का कृत्य अवैध रूप से रूपये पैसौ का दांव लगाकर जुआ का खेलने का अपराध घटित करना पाया जाने से आरोपीयों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट का तथा धारा 109 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जप्ती मशरूका – (1) जुआडियानो के पास से एवं फड से कुल जुमला 51,050 रुपये, (2) तीन  मोटरसाईकिल कुल कीमती करीबन 2 लाख रुपये (3) कुल 3 नग  मोबाईल कीमती करीबन 50,000 रुपये। (जप्त शुदा मशरुका कुल जुमला 301050 रुपये/-)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धूमा उनि सतीश उइके, सउनि सौरभ शर्मा, आर. 109 जितेन्द्र सोनी, आर. 617 सतीश ठाकुर, आर. 489 अरुण पटेल, आर. 111 नेकसिंह उईके, आर. 500 रवि यादव का सराहनी योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *