सिवनी। ग्राम पंचायत धूमा के तिवारी मोहल्ला निवासी के घर मे आज दिनांक 22 मार्च को उनके निजी मकान 12:30 बजे के करीब धूमा निवासी भक्कु बर्मन के घर में आग की लपटें देखी गई जो की घर के छप्पर पर लगी आग दिखाई दी मोहल्ले के लोगो ने लोग आग बुझाने दौड़ने सभी लोगों के सहयोग व धूमा पुलिस के कर्मचारी के सयुक्त प्रयाश से व मुश्किल आग पर कावू पाया जा सका गया। उक्त मौके पर फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया गया जो ज्यादा दूरी होने के कारण लगभग 1 घंटे बाद पहुंची। जब तक लगभग आग बुझ चुकी थी। उक्त मकान कच्चा मकान खप्पर वाला है जिसमें उनकी गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गर्मियां आने के पहले आगजनी की ये दूसरी घटना है। इससे पहले अभी पिछले हप्ते मोहगांव में पिछले दिनों अज्ञात कारणों से लगी आग लग गई थी जो कि मोहगांव निवासी नारायण पिता नन्हे लाल साहू व महादेव पिता गोविंद साहू,विजय पिता मुरारी लाल साहू बच्चु लाल यादव,विराजो पति गोविंद साहू, संतोष पिता गोविंद साहू की लगभग 15 एकड़ खेत की गेंहू की आई हुई फ़सल पुर्ण रूप से जलकर खाक हो गई हैं। आगजनी का कारण अज्ञात बताया जा रहा था। जिसकी अनुमानित फसल में 300 कविंटल गेहू की फसल ,जलकर खाक हो गई हैं। जिसे ग्रामीणों नगर परिषद लखनादौन का फ़ायर विग्रेड धूमा पुलिस के सयुक्त प्रयाश से व मुश्किल काबू पाया गया। किसानों के लगभग 15 एकड़ साहू परिवार के लोगो की अज्ञात कारणों से 300किंटल गेंहू जलकर राख हो गई थी। बही धूमा क्षेत्र के लोगो द्वारा पूर्व से ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आग बुझाने के फायरविग्रड की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

