सिवनी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव एवं अचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बिक्री करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेश प्राप्त हुए थे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगुरूदत्त शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर अंकुश लगाते हुये।
दिनांक 31/03/2024 को थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर अलग-अलग मुखबीरों के बताये स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें मंगलीपेठ टपरा मोहल्ला में रौनक पवमें के कब्जे से अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बम्होडी में बैनगंगा ढाबा में भी अवैध शराब रखी गई है जो मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमें मौके पर एक आदमी मिला जिसने स्वंय का नाम बोरनसिंह बघेल ढाबे का संचालक होना बताया जो तलाशी लेने पर देशी प्लेन शराब मिली जिसे जप्त किया गया। बाद दोनो अपराध की कायमी पृथक-पृथक से की गई।
(1) अपराध कमांक 244/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम आरोपी बोरनसिंह बघेल पिता कमलसिंह बघेल उम्र 60 साल निवासी लखनवाडा सिवनी । 1. जप्ती – कुल 58 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती – 26,000 / रूपये
(2) अपराध कमांक 245/24 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम आरोपी – रौनक पवमें पिता सुदेश पवमें उम्र 30 साल निवासी मंगलीपेठ सिवनी ।
- जप्ती – कुल 21 लीटर अंग्रेजी (बेक पाईपर, एमडी रम, ओल्डमंग, आफिसर च्वाइस) शराब कीमती- 24750/ रूपये सराहनीय कार्य थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी सउनि संजय यादव, सउनि संतोष बेन, प्र.आर. रामअवतार डेहरिया, आर. प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, रवीन्द्र डेहरिया अजय मिश्रा, महेन्द्र पटेल, सतीश इनवाती, सौरभ ठाकुर, नितेश राजपूत, प्रशांत गजभिये, हेमराज बघेले, म.आर. फरहीन खान, दीपाली बघेल थाना कोतवाली का स्टाफ का योगदान रहा ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।