कॉलेज की छात्राओं ने मनभावन गीतों, समूह नृत्य में बांधा समा

दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का हुआ शानदार समापन

सिवनी। पीजी काॅलेज और लाॅ काॅलेज के दो दिवसीय संयुक्त स्नेह सम्मेलन का युवा विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। दोनों काॅलेजों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
संयुक्त स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष ने माॅं सरस्वती के पूजन-वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत की। समापन समारोह की अध्यक्षता पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग ने की। उद्घाटन में प्रतिनिधि छात्र, छात्रा, एनसीसी कैडेट, रासेयो और खेलकूद के प्रतिनिधि छात्र का भी स्वागत किया गया।


फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखी देवी देवताओं की झलक भारतीय परिप्रेक्ष्य विषय पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ख़ास आकर्षण का केंद्र रही। कोई छात्र कृष्णा बना तो कोई छात्रा राधा। कोई सीता बनी तो कोई राम, कोई शिव बना तो कोई काली का अवतार लेकर मंच पर प्रकट हुई। युवा विद्यार्थियों को देवी -देवताओं के रूप में देखकर कुछ देर के लिए दर्शक सम्मोहित से हो गये।

मनभावन गीतों और रंगारंग डांस प्रस्तुतियों ने मन मोहा*
प्रतिज्ञा बैरागी, रक्षा राहंगडाले, अमित बोपचे, साईं कृष्ण राय ने अपने गायन का जादू बिखेर दिया। सभी मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। तेरे मस्त मस्त दो नैन गाकर शब्द डहेरिया ने श्रोताओं की जमकर तालियाँ बटोरी तो वहीं दुर्गैश सनोडिया और श्रेया तिवारी के गाए युगल गीत देखा एक ख्वाब तो सिलसिले हुए ने श्रोताओं और युवा विद्यार्थियों का दिल जीत लिया।

चेतना मातरे और साथियों के ग्रुप डांस तथा जितेंद्र डहेरिया और साथियों के समूह नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया। लाॅ काॅलेज के प्रतिभागियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से समाॅं बाॅंध दिया। रिमिक्स पर कई प्रतिभागियों ने शानदार डांस किया। मिमिक्री….. स्नेह सम्मेलन के आर्केस्ट्रा में गिरीश ठाकुर के डिवाइन इंडिया बैंड के कलाकारों ने का सराहनीय सहयोग रहा। निर्णायकों में मुंबई के लोकप्रिय संगीतकार मनोज मिश्रा, ऋषभ यादव, सारिका समरित, ऋतु दहीकर एवं सूर्या बनोधे उपस्थित रहे।

पुरस्कार पाकर प्रतिभावान विद्यार्थियों के खिले चेहरे काॅलेज में वर्ष भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं और खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस के साथ अकादमिक क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। वार्षिकोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के हाथों से पुरस्कार पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और डाॅ अरविंद चौरसिया सहित अन्य प्राध्यापक हुए सम्मानित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत बीए प्रथम वर्ष की हिंदी साहित्य की पुस्तक कार्यालयीन हिंदी एवं भाषा कम्प्यूटिंग के लेखन के लिए काॅलेज ने सम्मानित किया। यह पुस्तक पूरे मध्यप्रदेश के काॅलेजों में पढ़ाई जाती है।

इसी तरह, डाॅ अरविंद चौरसिया को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाज़ा गया। मंच संचालन प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे, डाॅ रेशमा बेगम, डाॅ पूनम अहिरवार और केसी राउर ने किया। स्नेह सम्मेलन में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। अतिथियों, निर्णायकों, अभिभावकों, पत्रकारगण, कॉलेज एल्यूमिनी और उपस्थित सुधिजन के प्रति आभार डॉ एमसी सनोडिया ने जताया। कार्यक्रम में स्नेह सम्मेलन के समन्वयक डाॅ अरविंद चौरसिया, प्रो रचना सक्सेना, प्रो के के बरमैया, डाॅ ज्योत्सना नावकर, डाॅ ज्योति गजभिये, लाॅ काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ राकेश चौरासे और दोनों काॅलेज के स्टाफ समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ, जन प्रतिनिधि गण, स्थानीय साहित्यकार, संगीत प्रेमी, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *