देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

कॉलेज की छात्राओं ने किया ऐसा नृत्य

दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का हुआ रंगारंग आगाज़, प्रतिभागीतिभागी छात्र-छात्राओं ने बिखेरा प्रतिभा का जादू

सिवनी। जीवन में काॅलेज का स्वर्णिम समय कभी लौटकर नहीं आता। ईश्वर ने हमें सीमित समय के लिए जीवन का पट्टा दिया है, इसलिए इस जीवन का सदुपयोग करें। युवाओं को नौकरी पर ही नहीं, स्वरोज़गार पर भी ध्यान देना चाहिए। हमारे युवा ही रामराज ला सकते हैं। यह बात सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने पीजी काॅलेज और लाॅ काॅलेज के संयुक्त वार्षिकोत्सव, 2024 के आयोजित कार्यक्रम में युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
पीजी काॅलेज और लाॅ काॅलेज के दो दिवसीय संयुक्त स्नेह सम्मेलन, 2024 की जोरदार शुरुआत हुई। युवा छात्र छात्राओं ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से सभी को आकर्षित किया।
आयोजन समारोह के मुख्य अतिथि सिवनी विधायक ने माॅं सरस्वती के पूजन-वंदन से कार्यक्रम की शरुआत की। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता पीजी काॅलेज की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने की। प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग ने काॅलेज का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन कर काॅलेज की उपलब्धियों से अवगत कराया। जनभागीदारी अध्यक्ष  ने काॅलेज को पीएम एक्सीलेंस काॅलेज के रूप में नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया।

गायन और डांस के कलाकार विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध
दुर्गेश सनोडिया, प्रतिज्ञा बैरागी, रक्षा राहंगडाले, अमित बोपचे, शुभांषु अवधिया, रामचरण सर्राठिया ने अपने गायन का जादू बिखेर दिया। सभी मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। गणेश वंदना के ग्रुप डांस और पंजाबी समूह नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सैय्यां मिले लरकइयां, मैं क्या करूं के बोल वाले सुप्रसिद्ध लोकगीत पर छात्रा श्रेया तिवारी ने श्रोताओं की जमकर तालियाँ बटोरी तो वहीं रक्षा राहंगडाले और अमित बोपचे के गाए गीत कौन दिसा में ले के चला रे बटोहिया ने श्रोताओं को लोकरंग में डुबो दिया।

मशहूर संगीतकार मनोज मिश्रा रहे निर्णायक फिल्मी दुनिया में उभरते हुए संगीतकार के रूप में लोकप्रियता अर्जित करने वाले मनोज मिश्रा बतौर निर्णायक उपस्थित रहे। सिवनी की माटी में जन्मे मनोज ने कई फिल्मों और धारावाहिकों के लिए गीत लिखे हैं और संगीत भी दिया है। मनोज मिश्रा सिवनी जिले के बीते जमाने के मशहूर संगीतज्ञ किशोर मिश्रा के भतीजे हैं। कार्यक्रम के दौरान मिश्रा की प्रस्तुति ने भी सबका दिल जीत लिया।

अन्य निर्णायकों में खुश्बू सोनी, ऋषभ यादव, सुश्री सारिका समरित, ऋतु दहीकर एवं सुश्री सूर्या बनोधे उपस्थित रहे।

मंच संचालन डाॅ एमसी सनोडिया, प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे, डाॅ रेशमा बेगम, डाॅ पूनम अहिरवार और केसी राउर ने किया।

पहले दिन के कार्यक्रम में स्नेह सम्मेलन के समन्वयक डाॅ अरविंद चौरसिया, संयोजक डॉ सविता मसीह, प्रो रचना सक्सेना, प्रो के के बरमैया, डाॅ ज्योत्सना नावकर, डाॅ ज्योति गजभिये, लाॅ काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ राकेश चौरासे और उनका स्टाफ, हेड क्लर्क बीसी सनोडिया, बड़ी संख्या में दोनों काॅलेजों के छात्र छात्राएँ, काॅलेज के एल्युमिनाई, जन प्रतिनिधि गण, स्थानीय साहित्यकार, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक होंगे मुख्य अतिथि
स्नेह सम्मेलन के समापन समारोह में जिले के पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वे विजेता प्रतिभागियों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। जनभागीदारी अध्यक्ष, प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग, समन्वयक डाॅ अरविंद चौरसिया ने स्नेह सम्मेलन के समापन समारोह में सभी से सक्रिय रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *