सिवनी। जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित बंडोल थाना क्षेत्र के समीपस्थ श्रीवनी फिल्टर प्लांट के सामने एक ही दिशा में जा रहे ट्रक और स्कार्पियों कार वाहन आपस में टकरा गए।हादसे में स्कार्पियों वाहन में सवार तीन लोगों को चोटे आईं है।
पुलिस ने बताया कि मुबंई से स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमएच 03 जेड 9507 में चार लोग सवार होकर प्रतापगढ़ जा रहे थे।जैसे ही उनका वाहन बंडोल के समीपस्थ स्थित श्रीवनी फिल्टर प्लांट के पास पहुंचा तभी सामने से चल रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 डीएल 3538 के चालक ने ट्रक को सड़क के दूसरी ओर मोड़ दिया, इससे पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियों अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी।
इस घटना में स्कार्पियों में सवार शाह फैजल, मोहम्मद शफीक, इरफान खान को चोटे आईं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।