Breaking
13 Nov 2025, Thu

शाहरूख खान, शंशाक मिश्रा, सौरभ दीक्षित गिरफ्तार, चारपहिया वाहनो को पेट्रोल डालकर लगाई थी आग

सिवनी। दिनांक 02 एवं 03 मार्च 2024 की दरम्यानी रात अज्ञात लोगो ने आटोडील का व्यवसाय करने वाले अनिल अग्रवाल की आटोडील दुकान तालाब पार दलसागर रोड पर खडे चार पहिया वाहन जिसमे पिकप नंबर एमपी 20 जीए 2761, अशोक लीलेण्ड दोस्त नंबर एमपी 52 जीए 0498 एवं छोटा हाथी टाटा एस नंबर एमपी20 जीए 9409 पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी आटोडील संचालक अनिल अग्रवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 427, 436 ताहि का अपराध कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त घटना के संबंध मे प्रार्थी को आरोपियो के नाम पता की जानकारी नही थी ना ही आवेदक ने संदेह के रूप मे किसी का नाम बताया था ना ही घटना के संबंध मे किसी प्रकार की जानकारी होना बताया जिससे पुलिस के लिये चुनौती भरे इस घटना क्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सिंह के द्वारा अज्ञात आरोपियो के हरसंभव प्रयास कर तत्काल पकडने हेतु आदेश दिये गये तत्काल अति.पु.अधीक्षक सिवनी गुरुदत्त शर्मा एवं एसडीओपी  पुरूषोत्तम मरावी के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी द्वारा अपनी कोतवाली टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानो मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को चिहिन्त कर हिकमातमली से पूछताछ करने पर अन्य दो सहयोगी की जानकारी देने पर उन्हे भी लगातार पतारसी कर पकडा गया इस प्रकार विवेचना के दौरान आये साक्ष्यो के आधार पर घटना कारित करने वाले आरोपियो को एक सप्ताह के भीतर गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

जप्त संपत्ति – घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी मेंस्ट्रो क्र एमपी 22 एस 4998 कीमति 40000/-।

गिरप्तार आरोपी –

  1. शंशाक मिश्रा पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 28 साल निवासी बबरिया रोड सिवनी
  2. सौरभ उर्फ बिट्टू पिता यज्ञनारायण दीक्षित उम्र 29 साल निवासी जिंदल हास्पीटल के नीचे सिवनी
  3. शाहरूख खान पिता भूरू खान उम्र 18 साल निवासी गायत्री मंदिर के पास सिवनी

विशेष भूमिका – निरी सतीश तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि संजय यादव, सउनि संतोष बेन, प्रआर 90 सुंदरश्याम तिवारी, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा, मआर नीतू धुर्वे, आर 595 गौरीशंकर राणा, आर 247 इरफान खान की भूमिका सराहनीय रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *