स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन साहित्यिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सिवनी। पीजी काॅलेज और शासकीय विधि महाविद्यालय के संयुक्त रूप से आयोजित स्नेह सम्मेलन 2024 के दूसरे दिन विचारों की दमदार अभिव्यक्ति से विचारोत्तेजक माहौल बना। वाद-विवाद और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताओं में वक्ता के रूप में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने शब्दों के जादू और बोलने के अंदाज़ से सदन का दिल जीत लिया।
जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय और प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग के मार्गदर्शन में दूसरे दिन वाद विवाद और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता की धूम रही। ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 से ही विकसित राष्ट्र की परिकल्पना संभव है’ विषय पर पक्ष और विपक्ष के प्रतिभागियों ने एक-दूसरे के विचारों का बड़ी ही खूबसूरती से जोरदार खंडन किया और अपने पक्ष को नपे तुले शब्दों में मज़बूती के साथ रखा। इसी तरह, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रेम, ईमानदारी, मित्रता, न्याय, बंधुत्व, अधिकार जैसे विषयों पर छात्र छात्राओं ने अपने तार्किक और सुंदर विचारों से दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र साहित्यिक विधा के तहत प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पीजी काॅलेज और विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए युवा छात्र छात्राओं में प्रश्नमंच प्रतियोगिता ख़ासा आकर्षण होता है। इतिहास, राजव्यवस्था, भूगोल, सामान्य विज्ञान, खेलकूद और समसामयिक घटनाओं पर आधारित सवालों से युवा विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में इज़ाफ़ा हुआ। प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे के मार्गदर्शन में प्रश्नमंच प्रतियोगिता के सवाल तैयार करने में प्रोफेसर अनिल बिंझिया, डॉ जैन कुमार पंचेश्वर, डाॅ संदीप शुक्ला, डाॅ टीपी सागर तथा शिक्षक अमितोष का सराहनीय योगदान रहा।
ये रहे विजेता –
पीजी काॅलेज की वाद विवाद (पक्ष) प्रतियोगिता में प्रथम – अंशुल चंदा, एम ए,
द्वितीय- सिमरन चौकसे, बीए, तृतीय वर्ष
तृतीय- गरिमा सेंगर, बीएससी रहे।
इसी तरह वाद विवाद (विपक्ष) में
प्रथम – तालिबा, बीकाॅम
द्वितीय- मुस्कान साहू, बीएससी
तृतीय स्थान- रक्षा राहंगडाले, बीए, तृतीय वर्ष ने हासिल किया।
गवर्नमेंट लाॅ काॅलेज की वाद विवाद (पक्ष) प्रतियोगिता में
प्रथम – मनीष बघेल, एलएलबी
द्वितीय- नेहा कश्यप, एलएलबी
तृतीय- बुद्धिमान उइके, एलएलबी रहे।
इसी तरह वाद विवाद (विपक्ष) में
प्रथम – निखिल मालवीय, एलएलबी
द्वितीय- संदीप कुमार रजक, एलएलबी रहे।
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता (पीजी काॅलेज)
प्रथम – अंशुल चंदा, एमए
द्वितीय- तालिबा, बीकाॅम
तृतीय- साईं कृष्ण राय, बीएससी रहे।
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता (लाॅ काॅलेज)
प्रथम – निखिल मालवीय, एलएलबी
द्वितीय- पीयूष शर्मा, एलएलबी
तृतीय स्थान- मनीष बघेल, एलएलबी ने प्राप्त किया।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता (पीजी काॅलेज)
प्रथम – देवांश सोनी, बीएससी
द्वितीय- अंशुल चंद्रा, एमए
तृतीय- वीरेंद्र, एमए
प्रश्नमंच प्रतियोगिता (लाॅ काॅलेज)
प्रथम – पीयूष शर्मा, एलएलबी
द्वितीय- नेहा उइके, एलएलबी
तृतीय- आशुतोष कश्यप, एलएलबी
सभी विजेता प्रतिभागियों को स्नेह सम्मेलन के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
सभी साहित्यिक प्रतियोगिताएँ शासकीय विधि महाविद्यालय में संपन्न हुईं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने किया।
कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय, संयोजक डाॅ सविता मसीह, लाॅ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ राकेश चौरासे, डॉ सीमा भास्कर, क्रीड़ाधिकारी अर्चना पाठक, प्रो केके बरमैया डाॅ रवींद्र दिवाकर, डाॅ प्रतिभा गुप्ता, डाॅ ज्योति गजभिये, डाॅ सीमा मर्सकोलेमर्सकोले, प्रो शिववेदी, डाॅ पूनम ठाकुर धुर्वे समेत काॅलेज स्टाफ तथा दोनों काॅलेजों के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।