सिवनी। नगर के बरघाट रोड टैगौर वार्ड ,रेल्वे क्रॉसिंग के समीप स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर “शिवालय” में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विशेषपूजन, अभिषेक, महाआरती, महाप्रसाद के कार्यक्रम आयोजित हैं। उल्लेखनीय है कि शिवालय में महाशिवरात्रि पर्व को बड़े ही हर्ष-उत्साह एवं श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जाएगा।
मन्दिर समिति के अनुसार महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, पूजन एवं संध्या 7.30 बजे से भव्य महाआरती होगी ततपश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर ही अगले दिन 9 मार्च को शिवालय मन्दिर में प्रति वर्ष की तरह विशाल भंडारा का आयोजन भी रखा गया है। जहाँ सायंकाल 5 बजे से श्रद्धालुजन भंडारा में भोजन -प्रसाद ग्रहण करेंगे।
मन्दिर समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भंडारा का लाभ लेने की अपील की गई है।
महाकालेश्वर में होगा महा रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि पर्व पर दिन शुक्रवार 8 मार्च को महाकालेश्वर में होगा महा रुद्राभिषेक महाकालेश्वर 108 शिवलिंग मंदिर बोरदई टेकरी में प्रातः काल से महा रुद्राभिषेक दुधधारा जलधारा एवं पांच नदियों के जल से रुद्राभिषेक किया जाएगा।
महाकालेश्वर पुजारी पंडित राघवेंद्र शास्त्री ने बताया कि मंदिर में विराजमान 108 शिवलिंग का एक साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा एवं भगवान भोलेनाथ का बेलपत्र द्वारा सहस्त्र अर्चन किया जाएगा। भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह उत्सव पर 1100 दिए प्रज्वलित किए जाएंगे मंदिर में एवं शाम के समय बाबा महाकाल की महा आरती की जाएगी समस्त भक्तगणों से अनुरोध है कि बाबा महाकाल के महारुद्राभिषेक में सम्मिलित हो एवं भगवान भोलेनाथ पर अर्पण किए गए रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।