सिवनी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान पवन शर्मा, ऐवम सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सी के बारपेटे के मार्गदर्शन में 18 मार्च को विवाद विहीन ग्राम पंचायत बरबसपुर की पंचायत देवगाओं व शुक्रवार 19 मार्च को ग्राम पंचायत उडेपानी व विजयपानी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। उपरोक्त शिविर में विधिक सहायता अधिकारी दीपिका ठाकुर द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य प्राधिकारण, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐवम तहसील विधिक सेवा समिति की स्थापना ऐवम कार्यप्रणाली के सम्बंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही समाज के ग़रीबों ऐवम कमजोर वर्गों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता योजना व सालसा एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं से जागरूक किया गया। जिसमें मध्यस्था एवं लोक अदालत के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय प्रदान किए जाने पर बल दिया गया। उक्त शिविर के माध्यम से नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी न्याय दिलाने की भूमिका पर बल दिया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों को विवादविहीन ग्राम योजना, आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा योजना योजना, नशा पीड़ितों को विधिक सहायता योजना ऐवम आदिवासियों के संरक्चन ऐवम प्रवर्तन योजना व आयुष्मान भारत योजना के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई।