क्राइम सिवनी

हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में जबलपुर, इंदौर के तीन की मौत, एक बालक गंभीर

सिवनी। जबलपुर से नागपुर अपने रिश्तेदार के घर शुक्रवार को सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने एक कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 3358 में सवार होकर जा रहे लोगों की कार नेशनल हाईवे 44 के गांव कलबोड़ी में एक ट्रक से टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नागपुर ले जाया गया है। हृदय विदारक इस दुर्घटना में पति-पत्नी व एक अन्य 27 वर्षीय युवक रिश्तेदार की मौत से परिजन हतप्रभ रह गए।

परिजनों की फ़ोटो

परिजनों के मुताबिक पंचशील नगर हाथीताल गुरुद्वारा जबलपुर निवासी परमिंदर सिंह सेठी (45) अपनी पत्नी हरप्रीत उर्फ रिम्पी कौर (40) व 12 वर्षीय पुत्र रबबुल सिंह सेठी व अपने एक अन्य 27 वर्षीय रिश्तेदार राठौर के साथ एक कार से जबलपुर से नागपुर के लिए सुबह निकले थे। कार परमिंदर सिंह सेठी चला रहे थे।

सिवनी से आगे नागपुर रोड स्थित कलबोड़ी चौराहे पर शुक्रवार सुबह लगभग 8:25 बजे इनकी कार वहां एक ट्रक के पीछे से जा टकराई। जोरदार टक्कर से मौके पर ही परमिंदर सिंह सेठी व पत्नी हरदीप उर्फ रिम्पी कौर की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल राठौर कि जिला अस्पताल सिवनी में मौत हो गई। वहीं 12 वर्षीय बालक का एक निजी अस्पताल में उपचार किए जाने के बाद गंभीर अवस्था में उसे उपचारार्थ नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

अंतिम संस्कार में शामिल होने निकले – कार दुर्घटना की खबर लगते ही नागपुर से परिजन सिवनी जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि परमिंदर के 41 गुरुनानकपुरा नागपुर निवासी जीजा की माँ 72 वर्षीय वयोवृद्ध गुरुचरण कौर आनंद के स्वर्गवास होने पर शुक्रवार को नागपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाना था। परिजन अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परमिंदर कौर परिवार समेत जबलपुर से सुबह नागपुर के लिए निकले थे।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मी – सड़क दुर्घटना में मृत परविंदर सिंह सेठी जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे। साथ ही इनका परिवार नागपुर में ही निवासरत है और पत्नी हरप्रीत कौर का मायका इंदौर का है।

अंतिम संस्कार कहां दुविधा – परिजनों ने बताया कि परमिंदर सिंह का जबलपुर में कोई सगे नाते रिश्तेदार नहीं हैं। उनकी एक बहन का विवाह नागपुर में हो गया है। कुछ रिश्तेदार नागपुर में ही हैं और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर का मायका इंदौर का है। ऐसे में नागपुर और इंदौर के परिजन अंतिम संस्कार को लेकर काफी दुविधा में दिखे। एक अन्य मृतक राठौर 27 वर्ष जबलपुर के पंचशील नगर ग्वारीघाट निवासी जबलपुर का बताया जा रहा है।

स्पीड ब्रेकर की मांग – मोहगांव सिवनी निवासी सोनू सिंह भाटिया ने बताया कि सिवनी कुरई के बीच स्थित गांव कलबोड़ी चौराहा काफी खतरनाक है इस स्थान पर कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और अनेक लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। ऐसे में मुख्य मार्ग 44 कलबोड़ी में शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि यहां भविष्य में हादसा ना हो इसके लिए दोनों तरफ के मार्गों में स्पीड ब्रेकर शीघ्र बनाया जाए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *