मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

पीजी कॉलेज NSS स्वयंसेवकों ने किया बाल चौपाल गतिविधि का आयोजन

सिवनी। बाल संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम पलारी मे जाकर पीजी कॉलेज NSS स्वयंसेवकों ने बाल चौपाल गतिविधि का आयोजन किया।

मध्य प्रदेश आग़ाज़ 3.0 बाल संरक्षण एवं किशोर युवा इंटर्नशिप में चयनित जितिन साहू जो की लगातार 3 माह से कई बाल हिंसा जागरूकता से सम्बन्धित मामले पर कार्य कर रहे है। इसी जागरूकता अभियान में गांव गांव में जाकर रैली के माध्यम, से और दीवार लेखन के माध्यम, से जनसमपर्क के माध्यम ,से हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से बाल चौपाल के माध्यम से आदि कई दिनों से हमारे समाज में बच्चों के प्रति सभी हिंशाओ को रोकने के लिए जितिन साहू हमारे समाज में जागरूकता अभियान की एक नई पहल चला रहे है।

इस अभियान को जारी रखते हुए जितिन साहू के नेतृत्व में सिवनी जिले के पिछड़े क्षेत्र ,गांव- पलारी में राष्टीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ शासकीय उन्न्न. प्राथमिक शाला पलारी में जाकर बच्चों के साथ बाल चौपाल चर्चा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। इसी जागरूकता अभियान के चलते ग्राम पलारी के स्कूल में जाकर बच्चों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई एवं उसमे बच्चों के बारे में बताया गया की बाल हिंसा से कैसे बचा जाए एवं इसको होने से कैसे रोकें आदि।

उनकी मोनोसामाजिक समस्या जानने की कोशिश की साथ ही उनको सुरक्षित स्पर्श (Good Touch) और असुरक्षित स्पर्श (Bad Touch) के बारे में बताया और बच्चों को देशी खेल खिलाकर उनको मनोरंजित किए।
और बाल अधिकार और कानून के बारे में भी बताया साथ ही पॉक्सो कानून एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) और पुलिस हेल्पलाइन नंबर (100)के बारे में भी बताया
एवं इस अभियान में स्कूल विभाग के शिक्षक एवं शिक्षिका ने अपना योगदान दिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *