कलेक्टर श्री सिंघल ने की कृषि सहित अन्य सभी विभागो की विभागीय समीक्षा, लक्ष्यानुरूप प्रगति के दिये निर्देश
सिवनी। कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि सहित अन्य सबंधित विभागों की विभागीय समीक्षाबैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने कृषि विभाग की विभागीय योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम जिले में बोई गई ग्रीष्म कालीन फसलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कम सिंचाई की आवश्यकता वाली फसलों को लगाने के लिए किसानों प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहां सिंचाई साधनों का अभाव है उनमें मोटे आनाज की कम सिंचाई आवश्यकता वाली फसलें लगाये जाने की कार्ययोजना पर प्रयास करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा विभागीय योजनांतर्गत उन्नत बीजों के वितरण, बायोगैस प्लान्ट निर्माण, बलराम तालाब सहित अन्य भौतिक लक्ष्यों के विरूद्ध प्रगति की समीक्षा कर सभी लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंघल ने अमानक बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक के विक्रय संबंधी प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे सभी प्रकरणों में तत्काल त्वरित कार्यवाही की जाये संबंधित कृषि सामग्री विक्रय दुकानों के लायसेंस निलंबित किये जाए। कलेक्टर श्री सिंघल ने आगामी समय में फसल कटाई उपरांत नरवाई जलाने की संभावनाओं को लेकर सभी मैदानी अमले को निर्देशित किया कि मैदानी अमला नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर प्रचार-प्रसार करे। साथ ही समझाईश उपरांत नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उद्यानिकी विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान फल-पौधरोपण कार्यों में कम प्रगति पर छपारा के खण्डस्तरीय अधिकारी रोहाणी प्रसाद एवं कैलाश प्रसाद एवं कुरई के एस कुलेश को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निेर्देश दिये। इसी तरह प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना में लक्ष्यानुसार प्रकरण प्रस्तुत न करने वाले अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री सिंघल ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग की योजनाओं की लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि लंबित सभी प्रकरणों पर संबंधित कृषकों को समय पर हितलाभ का वितरण सुनिश्चित किया जाये तथा विभागीय योजनांतर्गत किसानों को प्रदान किये जाने वाली कृषि यंत्रों, शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सीडी तथा कृषि यंत्र के लाभ का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंघल ने मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री समृद्धि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ के वितरण के साथ-साथ तालाब निर्माण के लक्ष्यानुसार प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।