सिवनी। जिले के समस्त महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। शासन ने 12 मार्च से 5 अप्रैल तक विविध कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते 15 मार्च से 17 मार्च तक प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का चयन कर दांडी मार्च की वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता कर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय पीजी महाविद्यालय सिवनी के एनएसएस स्वयं सेवी और एनसीसी के कैडेट ने पीजी महाविद्यालय से लेकर गांधी भवन तक साईकिल रैली आयोजित की। साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे एनएसएस जिला संगठन संगठन डॉ डीपी ग्वालवंशी, एनसीसी अधिकारी डॉ पवन वासनिक एवं रैली में शामिल हुए। एनएसएस यूनिट अधिकारी प्रोफेसर गणेश मनसारे शासकीय विधी महाविद्यालय सिवनी एवं शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चिले रहे। रैली समापन के बाद दोपहर को गूगल मीट एप द्वारा शासकीय पीजी महाविद्यालय सिवनी में ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन भी हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ डीपी ग्वालवंशी, एनएसएस जिला संगठक ने गांधीजी के संघर्ष में जीवन पर विस्तार से बयान दिए। अंत में पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चिले ने कहा की भरा नहीं जो भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश के प्रति प्यार नहीं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।