क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

विनोद यादव ने सहारा इंडिया कंपनी में जमा राशि दिलाए जाने जनसुनवाई में दिया आवेदन

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 91 आवेदन

सिवनी। शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

      जनसुनवाई में ग्राम ग्राम घंसौर निवासी शशिकला कुमरे द्वारा पेंशन न मिलने की शिकायत विषयक, ग्राम बिछुआ निवासी प्रभा झारिया द्वारा बही में नाम सुधराने विषयक, सीवी रमन वार्ड सिवनी निवासी सुशीला सिंह द्वारा गरीबी रेखा कार्ड बनाए जाने, तिलक वार्ड निवासी रामकुमार डहेरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम पौनिया बरघाट निवासी रामकिशोर बागडे द्वारा तालाब का पट्टा प्रदाय किए जाने, ग्राम छुई निवासी रामप्रसाद विश्वकर्मा द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने विषयक, ग्राम अखीवाड़ा निवासी चेतराम पारधी द्वारा वृध्दा पेंशन दिलाए जाने, ग्राम हथनापुर निवासी मनोज तिवारी द्वारा मक्का फसल की बीमा राशि दिलाए जाने विषयक, विवेकानंद वार्ड सिवनी निवासी विनोद यादव द्वारा सहारा इंडिया कंपनी में जमा राशि दिलाए जाने, ग्राम झुरकी ग्रामीणों द्वारा ग्राम में स्कूल भवन बनवाने विषयक, सिवनी निवासी भुवनलाल ठाकुर द्वारा जीपीएफ की राशि का भुगतान कराए जाने, ग्राम बेलपेठ निवासी नरेन्द्र कुमार द्वारा जमीन का पट्टा दिलाए जाने विषयक, ग्राम सुकरी निवासी राजेन्द्र कुमार एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम बिलंदा-बींझावाड़ा- सुकरी मार्ग बनवाए जाने विषयक, रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी निवासी श्रीमती मीना पंद्रे पति मृत्यु उपरांत संबल कार्ड का लाभ दिलाए जाने विषयक सहित कुल 91 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।  

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *