सिवनी। जिले की 6 पंचायत की 40 हजार की आबादी का रोज आना जाना मंडला होता है।कालेज, अस्पताल, सब्जी, अनाज, किराना मंडी और प्रधानमंत्री आवास हेतु लोहा सीमेंट गिट्टी रेत आदि के लिए आना जाना को देखते हुए युवा आदिवासी जगरूप महिला सरपंच श्रीमती सुशीला परते ग्राम पंचायत साल डंडा की आमजन को सुगम यातायात मिले।
जिसके लिए घाघा से पौड़ी और साल डंडा से निचली तक सड़क रिपेयर,पुलिया निर्माण सड़क निर्माण किया जावे की मांग मंडला कलेक्टर और जिला सी ई ओ से की जान हित में।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।