सिवनी। नगर के भैरोगंज स्थित सूर्यवंश कॉलोनी में कतिपय पर लोगों द्वारा कॉलोनी के सरकारी भूमि पर खुलेआम अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे क्षेत्र वीडियो में खासा आक्रोश व्याप्त है इस मामले को लेकर नागरिकों ने अधिकारी से भी शिकायत की है।
नागरिकों ने बताया कि भैरोगंज के सूर्यवंशी कॉलोनी में खेलकूद के लिए छोड़े गए उक्त मैदान में कुछ कतिपय लोगों द्वारा रात में बांस-बल्ली लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। नागरिकों ने बताया कि जिस जगह पर अतिक्रमण किया गया है उसकी फोटो व वीडियो बनाकर अधिकारी को देते हुए यहां हुए अतिक्रमण के विषय में भी अवगत करा दिया गया है लेकिन इन सबके बावजूद भी अधिकारी मौन हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।