क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

खबर का असर : प्रिंसिपल के प्रभार से किया मुक्त

सिवनी। ताजा समाचार में गुरुवार को सुबह – शिक्षा के मंदिर में लिखे अश्लील शब्दों को देख जब रो पड़ी शिक्षिका शीर्षक खबर पब्लिश्ड की गई थी। खबर का असर हुआ और अधिकारी ने इस कार्य में लापरवाही बढ़ते जाने वाले प्रचार को कर से मुक्त किया वहीं अन्य जांच के भी आदेश दिए।

सहायक आयुक्त जनजातीय डाक्टर अमर सिंह उईके समाचार को संज्ञान लेते हुए प्रचाय थान सिंह पटेल को तत्काल प्रिंसिपल के प्रभार से मुक्त किया और अन्य जांच प्रस्ताबित हे भी ग्रामीणों की मांग की है ही थान सिंह पटेल को स्कूल से बाहर भेजा जावे।

ये था मामला – शिक्षा के मंदिर जहां विद्या अध्ययन के बाद जो अधिकारी बनकर अब जिन स्कूलों की जांच में जुटे हैं, क्षतिग्रस्त निर्माण को पूर्ण करने की जिम्मेदारी हो, ऐसे अधिकारी अब लेकिन कार्यवाही के नाम पर कहीं लीपापोती, तो कही अपने पद का दुरुपयोग कुछ अधिकारी सिर्फ कमाई के रूप में ऐसे लगे हैं जैसे उन्हें अपने कर्तव्यों का जरा भी भान न हो।

जिले के हाई सेकेंडरी स्कूल गोसाई खमरिया में आज सुबह जब स्कूल में पढाने वाली महिला शिक्षक जब क्लास में पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनके एवं उनके साथी महिला शिक्षक के बारे में अश्लील एवं गंदे शब्द पूरी क्लास में लिखे हैं। जिस बात जिसकी शिकायत महिला शिक्षकों द्वारा प्रिंसिपल से की गई तो प्रिंसिपल आप खुद देख ले मामले को आप खुद जांच कर ले यह मामला रोते हुए मीडिया के सामने कहीं वहीं महिला शिक्षकों के द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गई एवं जिला सहायक आयुक्त को भी सूचना दी जिस पर लखनादौन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जांच करने की बात कह रहे है।

गौरतलब है कि स्कूल में अभद्रता की हद पार हो गई पहले भी लड़कियों के बारे में क्लास में अभद्र एवं गंदे शब्द लिखे जाते है। इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को खुले में टॉयलेट के लिए जाना पड़ता है। प्रिंसपल के स्कूल से गायब रहने आरोप अभिभावकों ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में सुबह शराब की बोतल मिलती है। शराबियों का जमावड़ा बना होता है।

पीडित महिला शिक्षकों ने अपनी दर्द भरी दास्तां पहले भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एवम प्रिंसिपल को बताइए लेकिन आज दिनांक तक उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक तरफ आप नारी शक्ति महिलाओं को सम्मान की बात होती है लेकिन इसके विपरीत गोसाई खमरिया में देखने को मिलता है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *