सिवनी। श्रीहनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री मारूति महायज्ञ श्री हनुमान व्यायाम शाला , भैरोगंज सिवनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री मारूति महायज्ञ का विशाल कार्यक्रम , श्री राम अयोध्या महोत्सव की पुण्य तिथि पर दिनांक १९-०१-२०२४ से २३-०१-२०२४ तक पंच दिवसीय श्री मारूति महायज्ञ का महोत्सव सिवनी शिव की नगरी की पावन धरा पर आयोजित है।
इस भव्य पुण्य कार्यक्रम में श्री हनुमान व्यायाम शाला समिति एवं मंदिर पुर्ननिर्माण समिति ने सभी धर्म प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया है। कार्यक्रम निम्नानुसार आयोजित है ।
• १९ जनवरी २०२४ चतुर्वेद पारायण , पंचांग पूजन, ब्राम्हण वरण, मंडल पूजन, अरणि मंथन, अग्निस्थापन व यज्ञारंभ
• २० जनवरी २०२४ अवाहित देवों का पूजन , देव प्रतिमा का नगर भ्रमण एवं विशाल शोभा यात्रा
• २१ जनवरी २०२४ श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
• २२ जनवरी २०२४ कलशारोहण समारोह
• २३ जनवरी २०२४ बलिदानादि , पूर्णाहूति , अभिषेक , आर्शीवाद, भव्य विसर्जन यात्रा , महाप्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारा
आयोजक – श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार समिति अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र सोनकेसरिया एवं श्री हनुमान व्यायामशाला समिति अध्यक्ष पूनाराम कुल्हाडे एवं समस्त नवयुवा हनुमान व्यायामशाला सदस्य गण।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।