सिवनी। पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश उपरांत श्रीमान पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी.शर्मा एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा प्रदीप वाल्मीकि के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व नवाचार की कड़ी में महिला थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर ने शासकीय हाईस्कूल बोरदई एवं शासकीय पालीटेक्निक कालेज सिवनी जाकर छात्र- छात्राएं के समक्ष विभिन्न घटनाक्रम की चर्चा बैनर पोस्टर के माध्यम से की गयी।

छात्र – छात्राएं को विभाग द्वारा जारी चित्रों के माध्यम से सही गलत व्यक्तियों की पहचान करने, आवारा तत्वों से सावधान रहने, भीडभाड वाले स्थानो में सतर्क रहने, रास्ता रोकर परेशान करने वाले, सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने, अनजान व्यक्ति से वार्तालाप ना करने, फोटो वीडियो शेयर ना करने, सूनसान रास्तों में अपनी सुरक्षा करने व विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी गयी। छात्र – छात्रो को गुड-टच, बैड टच संबंधी बातें बतायी गयी।
कार्यक्रम के दौरान महिला थाना सिवनी का स्टाफ, निर्भया मोबाईल स्टाफ, शासकीय हाईस्कूल बोरदई के प्राचार्य प्रेमसिंह सनोडिया, स्कूल के अन्य शिक्षकगण व शासकीय पालीटेक्निक कालेज के के.के. मेश्राम एच.ओ.डी. इलेक्टिकल, श्रीमति भावनी साहू प्रोफेसर मैकनिकल, श्रीमति मनीषा जैतवार गेस्ट प्रोफेसर कम्प्यूटर साइस एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।



विज्ञापन
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।