विकसित भारत की संकल्पना युवा शक्ति के बिना संभव नहीं : वैभव पवार

विज्ञापन

सिवनी/बरघाट। वर्तमान में हम आजादी के अमृत काल से गुजर रहे हैं, यदि हम भारत को विकसित देषों की श्रेणी में लाना चाहते है, तो युवा शक्ति को आगे आना होगा। उक्ताषय के विचार शासकीय महाविद्यालय बरघाट में आयोजित ’’विकसित भारत की संकल्पना’’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने व्यक्त किये।

उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विष्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है, शीघ्र ही विष्व में दूसरी अर्थव्यवस्था बनाना वर्तमान सरकार का लक्ष्य है। उन्होनें नमो एप के माध्यम से डिजीटल भारत से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष युवराज राहंगडाले ने नवीन जुड़े मतदाताओं से प्रजातंत्र में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में तुलेष डहरवार, जिला महामंत्री, भाजयुमो, राजा बघेल, उपाध्यक्ष, भाजयुमो, अतीत बिसेन, जिला मंत्री भाजयुमो तथा अंषुल पवार भाजयुमो मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र कुमार राहंगडाले अध्यक्ष, जभास ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. प्रदीप त्रिवेदी, डाॅ. हरिहर सोलंकी सहित सभी स्टाफ का महत्वूपर्ण योगदान रहा।

विज्ञापन

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *