नीम के पेड़ के नीचे एक लाश, सिर में चोट, छिंदवाड़ा निवासी, प्रकाश व महावती गिरफ्तार

जिला सिवनी के थाना छपारा क्षेत्र में हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा

विज्ञापन

सिवनी। दिनांक 4.1.2023 को शाम करीब 5.00 बजे थाना में सूचना मिली कि ग्राम खैरनरा बोतल पठार में नीम के पेड़ के नीचे एक लाश पड़ी है। सूचना पर ग्राम खैरनरा बोतल पठार के कुछ ऊपर में नीम के पेड के नीचे धरम सिंह उइके पिता डेलसिंह उइके उम्र 30 साल निवासी ग्राम घुघरला कलां थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाडा की लाश मिली तथा सिर में चोट पास में खून फैला मिला। सूचनाकर्ता टीकाराम काकोड़िया पिता अम्मू काकोड़िया उम 45 साल निवासी ग्राम घुघरला कला थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा ने किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा धरम सिंह के सिर और गले में चोट पहुँचाकर उसकी हत्या कर लाश का छुपाना बताया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302, 201 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

यह कि मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी व्दारा तुरन्त श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागिय अधिकारी पुलिस महोदय लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश कर मामले का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए संदेही अन्नू गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने मृतक की पत्नि महावती के साथ मिलकर योजना बद्ध षडयंत्र रच कर ग्राम खैरनरा बोतल पठार के कुछ ऊपर में नीम के पेड़ के नीचे धरमसिंह के गर्दन में ब्लेड मारकर एवं सिर में पत्थर पटककर हत्या कर जंगल में छुपा देना बताया। आरोपीगण अन्नू गुप्ता एवं महावती उईके को दिनांक 6.1.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी (1) प्रकाश उर्फ अन्नू गुप्ता पिता धन्नूलाल गुप्ता उम 37 साल निवासी ग्राम पोनार थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा (2) महावती उईके पति स्व धरमसिंह उईके उम 30 साल निवासी ग्राम घुघरला कलां थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा

सराहनीय कार्य – निरीक्षक सौरभ पटेल, उपनिरी सुक्लूलाल उईके, सउनि बी. एस. प्रजापति, मुकेश उपाध्याय, मंगलदास गोनेकर, प्र.आर. मिलन मरावी, जयसिंह बघेल, दशरू प्रसाद बघेल, आरक्षक रामनरेश कैथवास, रतिभानशा इवनाती थाना छपारा।

विज्ञापन

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *