सिवनी। मुख्यालय सहित जिले भर में ईसाई समाज द्वारा प्रभु यीशु की याद में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नगर में स्थित दोनों चर्चों को रंग बिरंगी आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। रविवार रात जैसे ही घड़ी में 12 बजे चर्च में घंटियां बजना शुरू हो गई और समाज के लोगों ने एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्मदिन की बधाई दी।
25 दिसंबर सोमवार को बड़ी संख्या में कचहरी चौक में स्थित चर्च पहुंचे ईसाई धर्मावलंबियों ने फादर के प्रवचनों को सुना और अमन और शांति की प्रार्थना की। नन्हे बच्चे,बालिकाए और महिला पुरुष नए वस्त्र धारण किए क्रिसमस की खुशी में शामिल हुए। इस अवसर पर अनेक आकर्षक झांकियां भी बनाईं गई। लोगों ने एक दूसरे को उपहार का आदान-प्रदान किया। दोपहर में चर्च प्रांगण में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।






ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।