सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कान्हीवाड़ा से लगभग 5 किलोमीटर दूर भोमा की ओर कान्हीवाड़ा के बीच धसना नाला के समीप सोमवार की शाम 6.15 बजे बेतरतीब ढंग से मक्का से भरा सड़क किनारे खड़े ट्रक से सिवनी से केवलारी दिशा की ओर जा रहे बाइक चालक ट्रक से पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार हुई की बाइक चालक दोनों गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना लगने पर कान्हीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची कान्हीवाड़ी पुलिस ने घायलों की पहचान घूरसिंह भलावी 45 वर्ष एवं लखनलाल भलावी 23 वर्ष दोनों निवासी सांठई पिपरिया पुलिस चौकी पलारी थाना केवलारी के रूप में हुई। घायल सिवनी से वापस अपने गांव जा रहे थे तभी यह घटना घटित हुई। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मक्का से भरा ट्रक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ा था।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।