सिवनी/केवलारी। नगर के हृदय स्थल में विराजित श्री माता दुर्गाम्बा का द्वय दिवासीय नवम पाटोत्सव शास्त्री शशिभूषण तिवारी, पंडित ब्रजराज दुबे,पंडित रामेश्वर तिवारी, पंडित प्रशांत कल्लू तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रो शास्त्र विधी से दिनांक 24 एवं 25 दिसम्बर 2023 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी एवं चतुर्दशी को नगर भ्रमण शोभायात्रा के साथ आयोजित किया गया। -दिनांक 24 /12 /23 को नवावरण पूजन, श्री माता पूजन , सप्तशती चंडीपाठ, हवन पूजन एवं सुहासिनी पूजन एवं दिनांक 25 /12/ 2023 को प्रातः 10:00 बजे से संगीतमय नगर भ्रमण शोभायात्रा, अपरान्ह समय छप्पन भोग अर्पण , महाप्रसाद भंडारा एवं महा आरती के साथ नवम पाटोत्सव सम्पन्न हुआ।
शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मंदिर समिति के सदस्यो नगर के प्रबुद्ध जनों ,बालक बालिकाओं का बिशाल जनसमूह नगर भ्रमण 120 बालिकाओं की भव्य क्लश यात्रा बहार से आये दुलदुल घोडी नृत्य, क्षेत्रीय साज संगीत के साथ दुर्गा मंदिर से खेरमाई मंदिर ,जैन मंदिर ,मुख्य सिवनी मार्ग, बस स्टेन्ड ,बाजार चौक होते हुए वापिस मंदिर में पहूंचकर बालिकाओं की पूजन विनय भेट -एवं श्री माता को मंदिर के प्रधान सेवक प्रमोद मोदी, विशाल मोदी परिवार के द्वारा छप्पन भोग अर्पण किया। महाप्रसादी एवं भंडारा के साथ देवी दुर्गा का नवम पाटोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।