सिवनी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह मरावी व्दारा शहर में हो रही चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है जिसके परिपालन मे घटना इस प्रकार है कि दिनांक 22/12/23 को प्रार्थी इंन्दु परते जिंदल अस्पताल के पास ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17/12/23 को पारिवारिक कार्यक्रम में भरवेली गई थी जो वापस आकर देखी घर का ताला टूटा हुआ था एवं सामान इधर उधर बिखरा हुआ पडा था जो घर में से 52 इंची टी. व्ही एवं एक कमप्युटर एवं 5000 रूपये चोरी होना बताई जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1095/23 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा टीम गठित कर चोरी पतासाजी करने हेतु आदेशित किया गया जो पुलिस टीम द्वारा पतासाजी करते हुए एक संदेही को हिरासत में लिया गया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकर किया। जिससे चोरी गया मशरूका बरामद किया गया।
जप्ती माल :- एक 52 इंच्ची टी. व्ही, एक सीपीयू, कम्प्यूटर, मानीटर, की-बोर्ड, कुल जुमला राशि :- 55000/- रूपये
गिरफ्तार आरोपी : विकाश सोनी पिता चंद्रपाल सोनी उम्र 25 साल निवासी दलसागर रोड सिवनी।
सराहनीय कार्य :- निरी. सतीश तिवारी, प्रआर सुंदर श्याम तिवारी, प्रआर चंद्रप्रकाश, आर नितेश राजपूत, आर. महेन्द्र पटेल, आर. अमित रघुवंशी आर. शिवम बघेल, आर. चालक ईरफान खान का रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।