कृषि मध्य प्रदेश सिवनी

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के दौरान किया गया ड्रोन का प्रदर्शन एवं स्‍वाईल हेल्‍थ कार्ड का वितरण

सिवनी। जिला कलेक्‍टर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के दौरान कृषि विभाग के माध्‍यम से निरन्‍तर कृषकों को प्राकृतिक खेती, नैनो यूरिया, उन्‍नत यंत्र ड्रोन एवं मृदा स्‍वास्‍थ कार्ड के बारे में जानकारी दी जा रही है।

इस क्रम में आज दिनांक 20/12/2023 को विकासखण्‍ड सिवनी अन्‍तर्गत ग्राम खैरी में कृषकों के समक्ष उन्‍नत यंत्र ड्रोन के माध्‍यम से कीटनाशक स्‍प्रे करने की तकनीकि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही कृषकों को मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुये 5 कृषकों को स्‍वाईल हेल्‍थ कार्ड वितरित किये गये।

इसके साथ – साथ विकासखण्‍ड लखनादौन अन्‍तर्गत ग्राम बिछुआ में कृषकों को प्राकृतिक खेती का परीक्षण देकर 5 कृषकों मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड का वितरण किया गया। कृषि विभाग के माध्‍यम से लगातार विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के दौरान उपस्थित कृषकों को उन्‍नत खेती की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है इसके साथ ही ऐसे कृषक जो योजनाओं का लाभ लेना चाहते है उन्‍हें योजना की जानकारी देकर ऑफ लाईन आवेदन करवाया जा रहा है।

विकासखण्‍ड सिवनी के ग्राम खैरीटेक में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्‍द्र वैज्ञानिक डॉ. निखिल सिंह द्वारा दिया गया। उक्‍त कार्यक्रम में श्री मोरिस नाथ उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सिवनी द्वारा उपस्थित होकर कृषकों को स्‍वाईल हेल्‍थ कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्‍द्र के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. शेखर सिंह बघेल एवं सहायक संचालक कृषि प्रफुल्‍ल घोडेसवार, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी भी उपस्थित रहें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *