मध्य प्रदेश सिवनी

झिंझरई पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

सिवनी। आज दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को घंसौर जनपद पंचायत के सुदूर नर्मदांचल आदिवासी जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम सह ग्राम पंचायत झिंझरई में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा पहुँची।

जिसमे तहसील घंसौर के एसडीएम विसन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार अरुण भूषण दुबे, थाना किंदरई के थाना प्रभारी, जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय जावेरिया एवम आंगनबाड़ी बेवहारी सेक्टर सुपरवाज़र एवम झिंझरई रथ यात्रा के प्रभारी सुमेरी लाल धुर्वे प्राचार्य हायर सेकेंडरी झिंझरई, केदारपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकलेश पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिशरण चौधरी, युवा मंडल अध्यक्ष नीलेश पटेल और झिंझरई सरपचं भागवती बैगा ,मोबिलाज़र कु शिवरी परते ,सहायक सचिव तीरथ कुमरे , एवं ग्राम अनेक ग्रामीणजन उपास्थित रहे।

इनमे बलराम चौधरी दिवारी लाल उइके, नंद किशोर चौधरी द्रोपत सिंह पटेल आदि सैकड़ो महिला पुरुषओ ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में विकसित भारत यात्रा रथ का बालिकाओ ने कलश रैली निकाल कर स्वागत किया गया। अंकलेश पटेल एवम सरपंच ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। स्वागत गीत एवम नृत्य के साथ रंगा रंग प्रस्तुति हुए।

तदोपरांत भाजपा मंडल अध्य्क्ष केदारपुर अंकलेश पटेल द्वारा भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्तिथिजनों को अवगत कराए एवम भारत सरकार की एवम राज्य सरकार की मंशा व उद्देश्य पर अपने विचार रखे और पंचायत पंचायत मुख्यालय में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा पर प्रकाश डाले, वही एसडीएम तहसील घंसौर द्वारा विभागवार समस्याओं पर उपस्थिति विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिये कि शासन की योजनाये का धरातल से जुड़े लोगों को लाभ मिले। पंचायत कार्यालय प्रतिदिन कार्यलय दिवसों समय पर खुले। सचिव सहायक सचिव रोजगार सहायक मोबिलाज़र व सरपंच गण लोगो की समस्याओं को सुने और उनका सहानुभूति पूर्ण निराकरण कर और लोगो के आवेदन लेकर उनका निराकरण किया जाए, योजनाओ का लाभ हर परिवार को मिले , लोगो मे जन जागरूकता लावे ,कोई भी पात्र व्यक्ति का हक न मारा जावे आदि अनेक विषयों पर अपनी बात रखे। वही नायब तहसीलदार श्री दुबे राजस्व सम्बन्धी मामलों के विषय पर अनेक जानकारीया दी फौती, नामांतरण बटवारा, व शामिल सरीख भूमि के बटवारे के विषय में और जमीनों की रजिस्ट्री फीश के मध्यप्रदेश सरकार के नियम बताया कम शुल्क देकर कैसे बटवारा नामा रजिस्टर्ड होते हैं। इस विषय पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी लोगो को दिये।

वहीं ग्रामीणों ने अनेक मांग रखे जिसमे ग्रामीण जागरूक महिला सरस्वती चौधरी द्वारा भारत सरकार का केंद्रीय विद्यालय सेंट्रल स्कूल घनसोर मुख्यालय में खोलने की मांग का आवेदन दी। सैलवाड़ा के लोग यादव मुहल्ला की रोड का तकनीक स्वीकृति का मांग, सैलवाड़ा विधुत सब स्टेशन से आवेदन सिंघआटोला रोड निर्माण और सिंघटोला में नया आंगनवाड़ी केंद्र खोलने, ग्राम झिंझरई में आदिम जाति प्राथिमिक सेवा सहकारी समिति गठन की मांग ,गंगपुर से निचली तक एवम झिंझरई से सैलवाड़ा तक कि क्षति ग्रस्त प्रधानमंत्रीरोड का पुनः डामरीकरण करने , की मांग, माद्यमिक शाला सैलवाड़ा में चारो और बाउंड्रीवाल का निर्माण करने की मांग लोगो ने अपने आवेदन देकर किये।

कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प की सपथ प्रतिज्ञा शिक्षक प्रमोद चौधरी द्वारा करवाया गया। वही इस कार्यक्रम का मंच संचालन पवित्र चौधरी झिंझरई के द्वारा किया गया, कृषि विभाग जल ,ग्रामीण विकास विभाग, आंगनवाड़ी विभग ,पशु चिकित्सा विभाग , आजीविका डे मिशन के द्वाराअपनी विभागइय योजनाओं के पम्पलेट लोगों को वितरण किया गया, कार्यक्रम प्रभारी सुमेरी लाल धुवें प्राचार्य झिंझरई द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *