सिवनी। मामला जनपद पंचायत घंसौर के ग्राम पंचायत झिंझरई के पोशक ग्राम सेलवाडा के प्राथमिक शाला से यादव मोहल्ला तक 980 मीटर सड़क स्वीकृत है। टी एस के अभाव में निर्माण रुका है और तिहाडी मजदूरों का पलायन जारी है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी सिवनी को पत्र लिखा की उक्त सड़क का टी एस करवाकर तत्काल सड़क निर्माण मनरेगा से चालू कराकर तिहाड़ी मजदूरों को रोजगार दे। जिससे पलायन न हो सके।
ग्रामीणों में प्रशांत, खेमकरण यादव, दिनेश, राजेश यादव, सुरेश मरावी, तिलोक सिंह, वेजान्ति बाई, दशरथ बेगा, फूलचरण बेगा, पहलबाती बाई, सुनीता बेगा, सुमरन बेगा, पोहप सिंह और समस्त ग्रामीण ने मांग की है की शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य किया जाए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।