सिवनी। किसानों के खेत में 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किए जाने के बाद 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के हैंडओवर किए जाने के एवज में वे उक्त किए गए कार्य को हैंडओवर लेने तथा फाइल पर साइन करने के एवज में आरोपी द्वारा 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग पर लोकायुक्त टीम जबलपुर द्वारा आरोपी शैलेंद्र नाथ असिस्टेंट इंजीनियर (एई) मध्य प्रदेश विद्युत मंडल छपारा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
कलीम खान पिता मोहम्मद इकबाल ग्राम कंजई जिला सिवनी की शिकायत पर आरोपी शैलेंद्र नाथ असिस्टेंट इंजीनियर (ए ई) मध्य प्रदेश विद्युत मंडल छपारा
को ट्रैप दिनांक – 18/12/2023 को कर ट्रैप राशि – ₹ 60,000/- जप्त की गई l
घटनास्थल– आरोपी का कार्याइन कक्ष सहायक अभियंता कार्यालय मध्य प्रदेश विद्युत मंडल उप संभाग छपारा
विवरण–आवेदक के द्वारा आवेदक के द्वारा मोहम्मद मकबूल खान विद्युत ठेकेदार की तरफ से ग्राम टाकला में किसान संत कुमार अन्य किसानों के खेत में 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया गया था उक्त कार्य पूर्ण होने के बाद 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के हैंडओवर होना था उक्त किए गए कार्य को हैंडओवर लेने तथा फाइल पर साइन करने के एवज में आरोपी द्वारा ₹60000 रिश्वत की मांग की गई थी प्रार्थी जब आरोपी के कार्यालय रिश्वती राशि लेकर पहुंचा तो आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि को कार्यालय में पदस्थ मयंक कुमार साहू कंप्यूटर ऑपरेटर को देने को कहा गया जो आरोपी के कहने पर मयंक कुमार साहू के द्वारा रिश्वत राशि प्रार्थी से लेकर अपने पास रख ली गई।
उक्त दोनों आरोपी एवं सह आरोपी को लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा आज दिनांक को 60000 रिश्वत राशि लेते हुए कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं ४ सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।