सिवनी। इन दिनों सरकारी कार्यालय में समय पर लिपिकीय कार्य करने वाले लिपिक, बाबू, पटवारी व राजस्व रिकॉर्ड का कार्य देखने वाले ऐसे बहुत से अधिकांश शासकीय सेवक समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।
समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने से दूरदराज से आने वाले लोगों को शासकीय कार्य कराने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित राजस्व पटवारी कार्यालय में यही स्थिति देखने को मिली। जहां अपना कार्य करने पहुंचे बिंझावाड़ा के अरुण पाठक ने बताया कि वह यहां मंगलवार को 10:30 बजे पहुंच गए लेकिन 11:45 बजे तक यहां अधिकांश शासकीय सेवक नदारत मिले।
इसी प्रकार सरकारी स्कूलों में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जब भी निरीक्षण के लिए जब भी स्कूल पहुंचते हैं तो अधिकांश स्कूलों में सभी शिक्षक उपस्थित नहीं मिलते हैं। हाल ही में उनके द्वारा किए गए जांच के चलते अनेक शिक्षकों का वेतन रोका गया है, तथा कुछ को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। ठीक इसी प्रकार की स्थिति सरकारी कार्यालय में भी देखी जा रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।