देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

सिवनी जिले की चारों विधानसभा में हुआ 86 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिवनी। जिले की चार विधानसभा सीटें क्रमशः सिवनी, बरघाट, केवलारी व लखनादौन में लोकतंत्र की इस महापर्व में 86 प्रतिशत मतदाताओं अपनी सहभागिता निश्चित की। मतदान के बाद जिले के चारों विधानसभा से चुनाव में खडे 46 प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम मशीन में कैद हो गया हैं।

विधानसभा निर्वाचन 2023
सिवनी जिला : मतदान प्रतिशत
(फाइनल )
जिले का प्रतिशत : 86.68%
बरघाट : 88.18%
सिवनी : 84.03%
केवलारी : 90.44%
लखनादौन : 84.58%

मध्यप्रदेश विधानसभा के आम चुनाव में जिले की चारों विधानसभाओं में मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया और जिले की सभी विधानसभाओं में मतदाताओं ने रिकार्ड मतदान कर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहूति डाली और उनके उत्साह पूर्ण मतदान से निश्चित रूप से लोकतंत्र को मजबूती प्राप्त हुई है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शुक्रवार 17 नवम्बर को संपूर्ण जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संपन्न हुई। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बढ-चढकर मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दी। जिले के सभी 1406 मतदान केन्द्रों में प्रात:काल से मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे दिखाई देने लगी थी, जहां 110 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग स्वयं मतदान करने पहुंचे वही पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे नवमतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।

      प्राप्त जानकारी अनुसार प्रात: 07 बजे से प्रारंभ हुई मतदान प्रक्रिया अंतर्गत प्रात: 09 बजे की स्थिति में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें बरघाट 15.45 प्रतिशत, सिवनी में 12.07 प्रतिशत, केवलारी में 13.11 प्रतिशत, लखनादौन में 13.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रात: 11 बजे की‍ स्थिति में कुल 32.32 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 34.15 प्रतिशत, सिवनी में 29.33 प्रतिशत, केवलारी में 32.74 प्रतिशत, लखनादौन में 33.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इसी तरह दोपहर 01 बजे की‍ स्थिति में कुल 52.13 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 54.36 प्रतिशत, सिवनी में 47.34 प्रतिशत, केवलारी में 53.70 प्रतिशत, लखनादौन में 53.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 03 बजे की‍ स्थिति में कुल 69.19 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 71.01 प्रतिशत, सिवनी में 64.75 प्रतिशत, केवलारी में 71.12 प्रतिशत, लखनादौन में 70.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम 05 बजे की‍ स्थिति में कुल 81.85 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 84.16 प्रतिशत, सिवनी में 78.35 प्रतिशत, केवलारी में 83.80 प्रतिशत, लखनादौन में 81.48 प्रतिशत मतदान हुआ था।   

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शुक्रवार 17 नवम्बर को हुये मतदान को लेकर जिले वासियों में अपार उत्साह दिखाई दिया। वरिष्ठ मतदाताओं, युवाओं के साथ-साथ पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे नव मतदाताओं में अपने मताधिकार को लेकर जागरूकता दिखाई दी। सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ-चढकर हिस्सा लिया।

      लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के 110 वर्षीय श्री धनाराम स्वयं अपने मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बीबी पहुंचे तथा मतदान करने के उपरांत उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। वहीं सिवनी विधानसभा क्षेत्र के 84 वर्षीय डॉ. एस एन श्रीवास्तव मतदान करने के लिए आटों से अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। वहीं बडी संख्या में  दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। मतदान को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह दिखाई दिया। पहलीबार मताधिकार का उपयोग कर रहे नवमतदाता प्रात:काल से ही अपने मतदान केन्द्र पहुंचते दिखाई दिये तथा मतदान करने के उपरांत उनके चेहरों में अनोखी खुशी दिखाई दी। नवमतदाताओं द्वारा मतदान केन्द्रों में सेल्फी लेकर अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया गया।

मतदान को लेकर जिला प्रशासन के तैयारियां कारगर साबित हुये। मतदान केन्द्रों में प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा गया था। सभी केंद्रों में रैम्प, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था तथा दिव्यांग मित्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई थी। वहीं मैदानी स्तर पर आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गतिविधियां का असर मतदान प्रतिशत में भी दिखाई दिया। प्रात: 07 बजे से ही मतदान केन्द्रों में जागरूक मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई देने लगी थीं। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया। 

सिवनी जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1074062 है, जिसमें पुरुष मतदाता 541001, महिला मतदाता 533043, थर्ड जेंडर 18 तथा नए जुड़े युवा मतदाताओं की संख्या 49012 है।

विधान सभा चुनाव के मतदान केंद्र57 झिंझरई घंसौर में हुआ 91 प्रतिशत मतदान


सिवनी जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी अंचल विकाश खंड घंसौर की ग्रामपंचायत झिंझरई के बूथ क्रमांक 57 में 1.40 बजे दोपहर तक 67 प्रतिशत मतदान हुआ। वही शाम 6 बजे तक 91 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण मतदान किया और निर्वाचन में ड्यूटी रत समस्त पदाधिकारियों का सराहनीय कार्य रहा।

केवलारी। ग्राम पंचायत पांजरा मे बूथ क्रमांक 194 में 90.46% मतदान हुआ 1243मे 1124 हुआ।

लौटे कर्मचारी, किया स्वागत

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *