Breaking
8 Dec 2025, Mon

मतदान के एक दिन पहले 5 लाख की शराब जप्त

सिवनी। मतदान क्षेत्र अन्तर्गत जनता को प्रलोभन देने के उददेश्य से कपडा पैसे एवं शराब वितरण की शिकायते प्राप्त होने पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाना है, ताकि निष्पक्ष मतदान संपादित कराया जा सकें इसके लिए पुलिस की जांच जारी है। जिसके चलते 153 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब कुल कीमति 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) जप्त की गई।

विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न चुनावी शिकायतो पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त थे। इसी तारतम्य में विभिन्न सेक्टर मोबाईल को निर्देश थे कि उनके आने वाले मतदान क्षेत्र अन्तर्गत जनता को प्रलोभन देने के उददेश्य से कपडा पैसे एवं शराब वितरण की शिकायते प्राप्त होने पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाना है, ताकि निष्पक्ष मतदान संपादित कराया जा सकें।

इसी क्रम मे अवैध शराब रखे होने की सूचना प्राप्त होने पर अति.पु. अधीक्षक सिवनी गुरूदत्त शर्मा के निर्देशन मे एवं सिवनी एसडीओपी पुरूषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन मे सिवनी कोतवाली पुलिस द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का जखीरा रेल्वे स्टेशन रोड तिलक वार्ड के एक खंडहरनुमा मकान से जप्त किया गया । इस मामले में थाना कोतवाली मे आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है । उक्त शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

जप्त संपत्ति की गई । – 153 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब कुल कीमति 5,00,000/- (पांच लाख रूपये)

नाम आरोपी

  1. अरविंद साहू पिता तिजबा साहू 35 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी (अप.क्र.1029 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट ) जप्ती मात्रा कुल 153 पेटी देशी / अंग्रेजी शराब

सराहनीय भूमिका – निरी सतीश तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली उनि राहुल काकोडिया, संपत – मरावी सउनि संतोष बेन, आर अमित रघुवंशी, आर नितेश राजपूत, आर इरफान खान, आर अजय धुर्वे, विशाल भांगरे, गौरीशंकर राणा आर नीरज कपाले आर शिवम बघेल, अरविंद मडराह, मआर फरहीन रीना धुर्वे भूमिका सराहनीय रही । संपूर्ण टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संपूर्ण टीम को सराहनीय कार्य हेतु पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *