क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

बड़ी संख्या में पकड़ाए जुआड़ी,

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं एसडीओपी पुरूषोत्तम मरावी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मंदेनजर क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा में धरपकड़ की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 12/11/2023 के दरम्यान रात्रि को कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश चौक एवं डालडा फैक्ट्री रोड के पास मुखबीर की सूचना पर जुआ रेड कार्यवाही की गई। अलग-अलग स्थानो पर 17 व्यक्ति जुआ खेलते हुये पाये गये जिनके पास से कुल 17350 रूपये जम कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

पकडे गए जुआडियांन में – (1) सौरभ पिता आलोक ताम्रकार उम्र 30 साल निवासी महावीर वार्ड सिवनी। (2) आयुष पिता देवीनंद नामदेव उम्र 26 साल निवासी गणेश चौक केवटी वार्ड, (3) कमलेश पिता सादक प्रसाद पटले उम्र 34 साल निवासी सूफी नगर सिवनी। (4) अमित पिता राजकुमार हिन्दुजा उम्र 31 साल निवासी मंगलीपेठ सिवनी । (5) आदित्य पिता राजू साहू उम्र 28 साल निवासी महावीर वार्ड सिवनी । (6) सागर पिता सुरेन्द्र सोलंकी उम्र 28 साल निवासी महावीर वार्ड सिवनी । (7) आकाश पिता राजेन्द्र सोलंकी उम्र 30 साल निवासी महावीर वार्ड सिवनी। (8) यशवंत पिता प्रभुदयाल पटले उम्र 30 साल निवासी सूफीनगर सिवनी । (11) आसिफ कुरैशी पिता शेख नबी उम्र 27 साल निवासी बारापत्थर सिवनी । (12) अमित थापा पिता मेघबहादुर उम्र 40 साल निवासी शास्त्री वार्ड सिवनी, (10) सौरभ पिता बलीराम भारती उम्र 30 साल निवासी गणेश चौक केवटी वार्ड सिवनी । (13) प्रदीप पिता मुन्नू रजक उम्र 29 साल निवासी पालीटेकनिक कालेज के पीछे, (14) अंकित पिता रमेश परते उम्र 25 साल निवासी पालीटेकनिक कालेज के पीछे सिवनी । (15) नमीस पिता बालू कश्यप उम्र 28 साल निवासी पालीटेकनिक कालेज के पीछे । (16) इमरान पिता मकबूल खान उम्र 30 साल निवासी पालीटेकनिक कालेज के पीछे सिवनी। (17) ओम पिता राजू डहेरिया उम्र 21 साल निवासी भैरोगंज गोंडी मोहल्ला सिवनी । जप्ती रकमः- कुल जप्त मशरूका 17350/- रूपये ।

सरहानीय कार्य – थाना प्रभारी सतीश तिवारी, सउनि संतोष कुमार बेन. प्र. आर. 57 धूपलाल नेताम, आर, 134 अमित, आर.534 अजय मिश्रा, आर. 728 ब्रजेश, आर.311 विशाल भांगरे, आर. 638 अरविंद, आर. 131 मुकेश चौरिया, चालक आर. 247 इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *