सिवनी। केवलारी थाना अंतर्गत उगली मार्ग पर वनदेवी बंजारी मंदिर से लगे भीमकुंड नाले के पास अज्ञात डंपर वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली बीच सड़क में पलट गया। 16 मार्च मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे केवलारी में ईट खाली कर मजदूरांे के साथ गांव लौट रहे ट्रैक्टर वाहन के पलटने से इसमें सवार 18 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि ड्रायवर सहित अन्य चार मजदूर घायल है, जिनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल ड्रायवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक व घायल सभी उगली थाना अंतर्गत भोरगोंदी गांव निवासी है। हादसे के बाद डंपर वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
केवलारी थाना प्रभारी केके अवस्थी ने बताया कि केवलारी में ईट खाली कर ट्रैक्टर वाहन उगली मार्ग पर वापस भोरगोंदी गांव लौट रहा था। इसी दरम्यान बंजारी मंदिर के भीमकुंड नाला के पास घाट पर विपरीत दिशा में जा रहे डंपर ने ट्रैक्टर वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। हादसे में घायल अभिजीत पुत्र अलवंत उइके (18) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि ड्रायवर अरूण पुत्र अशोक बिसेन (34), कृष्ण कुमार पुत्र मथन सिंह भलावी (14), सुमित पुत्र रूपेश बिसेन (14), टिकेश्वर पुत्र निरंजन बिसेन (27), प्रमोद पुत्र साबूलाल उइके (17) सभी भोरगोंदी निवासी शामिल है। हादसे की सूचना पर 108 संजीवनी एंबूलेंस वाहन मौके पर पहुंचा और घायलों को केवलारी अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मामले में नगर निरीक्षक केवलारी केके अवस्थी ने बताया कि अज्ञात डम्पर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार फरार हो गया है। प्रकरण दर्ज कर अज्ञात डंपर की पतासाजी की जा रही है। मृतक का शव पीएम के बाद स्वजनों का सौंप दिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।