सिवनी। सिवनी जिले समेत आसपास के जिले में जिलों में जोरदार बारिश ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है। मंगलवार शाम अचानक बिगड़े मौसम के बाद तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मुख्यालय में शाम करीब 5.30 बजे से कुछ देर तेज बारिश हुई। वहीं तेज तेज हवाओं के चलने से कहीं-कहीं पेड़ों के गिरने शाखाओं के टूटने से विद्युत में व्यवधान भी उत्पन्न हो रहा है नगर में बार-बार लाइट गोल हो रही है। इसके अलावा छापारा, कान्हीवाड़ा समेत आसपास के गांवों में बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। छपारा में आसमानी बिजली गिरने से सात मवेशियों की मौत हो गई।
मौसम में घुली ठंडक- अचानक बिगड़े मौसम के बाद हुई बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं से लोगों को गमी्र व उमस से राहत मिली। हालांकि इस बेमौसम बारिश ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है। किसानों से बताया है कि खेत में लगी गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है, वहीं कई किसानों ने फसल काट ली है। बेमौसम बारिश से ख्ोतों में लगी व काटकर रखी गई फसल भीगने से खराब हो सकती है।

छपारा में बिजली गिरने से छह बकरी, एक बाछिया की हुई मौत – मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद से अचानक मौसम बदल गया। बेमौसम बारिश और अकाशीय बिजली गिरने से पालतू मवेशियों की मौत हो गई। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीजादेवरी के बारी गांव में समरलाल की 6 बकरी व एक बछिया की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
प्रतिदिन बकरी चराने वाला बकरियों से दूर जाकर झाड़ियों में छिप गया था जिससे उसका जीवन बच गया, नहीं तो वह भी इसके चपेट में आ सकता था। दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास आंधी तूफान और बारिश होने के कारण बकरियां आम के पेड़ के नीचे छुप गई थी, कि अचानक आकाशीय बिजली उसी आम के पेड़ में आ गिरी। इससे मौके पर ही 6 बकरी और एक बछिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
छपारा नगर में भी उसी समय आंधी तूफान के साथ लगभग 15 से 20 मिनिट तेज बारिश हुई। इससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आई। वहीं दूसरी तरफ किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गई, क्योंकि गेहूं की फसल अब पक कर तैयार हो गई है और इस तरह बेमौसम बारिश से फायदा कम नुकसान ज्यादा है।
बरघाट में तेज हवाओं के साथ बारिश, गिरे ओले- क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज हवा-तूफान,बारिश के साथ ओले भी गिरे। लगभग एक घंटे चली तेज हवा-तूफान से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। कई जगह पेड़ गिरने की वजह से देर शाम तक बिजली गुल रही। बेमौसम बारिश से लोगों को गर्मी से तो निजात मिली। वहीं धूप से बचने के लिए लोगों ने अपने दुकानों के सामने लगाए गए अस्थाई पाल पर्दे हवा तूफान के कारण उड़ गए। 3 बजे से 4 बजे लगभग एक घंटे हवा तूफान के बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। कुछ मिनट ओले गिरने के बाद रिमझिम बारिश का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। बिजली गुल होने के संबंध में जब विद्युत विभाग के सहायक यंत्री मनीष कुमार बकोड़ो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरघाट और सिवनी के बींच 33 केवी लाइन में फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। अरी से सिवनी बीच भी लाइन फाल्ट होने के कारण वहां से बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाई थी।
कृषक गर्मी के दिनों में आग लगने हेतु सावधानी बरते- गर्मी के दिनों में विद्युत ट्रांसफार्मर एवं तारों से चिंगारी निकलने के कारण आगजनी की घटनाएं होती हैं अत: सिवनी जिले के सम्माननीय विद्युत उपभोक्ताओं एवं नागरिकों से निम्नानुसार सावधानियां रखने हेतु अनुरोध है। किसी भी विद्युत लाइन के नीचे व ट्रांसफार्मर के नजदीक खलिहान न बताये तथा खडी फसलों वाली खेतों के पास विद्युत लाइनों से छेड़छाड़ न करें ताकि आगजनी जैसी कोई घटना घटित न हो। यदि किसी व्यक्ति द्वारा विद्युत लाइनों से या विद्युत उपकरणों से कोई छेडछाड़ की जाती है तो इसकी जानकारी संबंधित वितरण केन्द्र कार्यालय में देवें। ट्रेक्टरों में बहुत अधिक ऊंचाई तक कटी फसल एवं भूसा न रखें। तार के नीचे से ट्रेक्टर ले जाने पर वह विद्युत तार से टकरा सकते हैं। हार्वेस्टर विद्युत लाइन के नीचे से न ले जायें यदि तार की ऊंचाई कम है तो हार्वेस्टर विद्युत तार से टकरा सकते है। यदि खेत में लगी सूखी फसलों के बीच में ट्रांसफार्मर स्थापित है तो उसके आस-पास की फसलों को पहले काट ले तथा ट्रांसफार्मर के आस-पास की जमीन को भी गीला रखें। यदि खेतों में कहीं विद्युत लाइन के तार झूलते हुए पाये जाते है अथवा विद्युत लाइनों तथा उपकरणों से आगजनी की घटनाएं घटित होती हैं तो इसकी सूचना कालसेंटरा में 1912 नं. पर अथवा संबंधित वितरण केन्द्र प्रभारी को निम्न सूची अनुसार दूरभाष/ मोबाइल नंबर पर किसी भी माध्यम से देवें। सहायक अभियंता (शहर मेंटेनेंस) सिवनी 07692-220280, 9425806289, सहायक अभियंता (शहर राजस्व) सिवनी 07692-220680, 9425805305, कनिष्ठ अभियंता सिवनी ग्रामीण 07692-223360, 9425806261, कनिष्ठ अभियंता बंडोल 07692-237432, 9425806262, कनिष्ठ अभियंता बादलपार 07695-230418, 9425806263, कनिष्ठ अभियंता गोपालगंज 07695-245233 9425806264, कनिष्ठ अभियंता कुरई 07695-246423 9425806265, कनिष्ठ अभियंता खैरापलारी 07694-233235 9425806267, कनिष्ठ अभियंता उगली 07694- 248607 9425806268, कनिष्ठ अभियंता कान्हीवाड़ा 07692-253248 9425806266, कनिष्ठ अभियंता केवलारी 07694-235231 9425805439, कनिष्ठ अभियंता अरी 07692-239431 9425806270, कनिष्ठ अभियंता मुंगवानी 07692-274029 9425806271, कनिष्ठ अभियंता बरघाट 07692-206011 9425806272, कनिष्ठ अभियंता धारना 07692-206011 9425806356, कनिष्ठ अभियंता छपारा –एक 07691-290243 9425806358, कनिष्ठ अभियंता छपारा दो 07691-290207 9425806280, कनिष्ठ अभियंता लखनादौन 07690- 240131, 9425806357, कनिष्ठ अभियंता आदेगांव 07690-287353 9425806278, कनिष्ठ अभियंता धूमा 07690 – 288284 9425806277, कनिष्ठ अभियंता गणेशगंज 07690-284406 9425806281, कनिष्ठ अभियंता धनौरा 07693-285449 9425806274, कनिष्ठ अभियंता घंसौर 07693-280034 9425806279, कनिष्ठ अभियंता केदारपुर 07693 280034 9425806051

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।