सिवनी। विकासखंड घंसौर के ग्राम पंचायत बुधेरा के आदिवासियों को 6 माह से राशन नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर बैठ विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने सेल्समैन राजेश पटेल पर लापरवाही अनियमितता का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें सेल्समैन की लापरवाही के चलते पिछले 6 माह से सोसाइटी से मिलने वाला राशन अभी तक नहीं मिला है दीपावली पर्व के एक दिन पहले भी अनाज नहीं मिलने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्यपात है।
मामला विकासखंड घंसौर के खालेघाट की ग्राम पंचायत बुधेरा का है। जहा आदिवासियों को 6 माह से राशन नही मिला।
आदिवासी सड़क पर जाम लगाकर आंदोलन में बैठे है, ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले में जिन्होंने भी लापरवाही बढ़ती है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।