क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

सलमान खान हत्या के आरोप में गिरफ्तार

रहस्यमयी सनसनी अंधे कत्ल का खुलासा

सिवनी। पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी शर्मा, अनु० अधि० पुलिस लखनादौन, श्री अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में थाना लखनादौन व थाना घूमा पुलिस द्वारा एक माह पूर्व ग्राम सहजपुरी से रहस्यमयी तरीके से गायब होकर थाना धूमा क्षेत्र में मिली शव के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लखनादौन व धूमा पुलिस को बडी सफलता मिली है ।

दिनांक 07/10/2023 को रासिद रजा पिता अब्दुल रसीद रजा उम्र 32 साल निवासी सहजपुरी द्वारा थाना लखनादौन में रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि दूसरी पत्नी मुस्कान कुरैशी उम्र 24 साल की दिनांक 06-07/10 /2023 की रात्रि में गुम हो गई है साथ में दो मोबाइल लेकर गई है जिस पर थाना लखनादौन में गुम इंसान कमांक 57/2023 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया दिनांक 14/10/2023 को गुम शुदा मुस्कान कुरेशी का शव थाना घूमा क्षेत्र हाईवे से करीब 100 मीटर दूर झाडियों में डिकम्पोज अवस्था में मिली थी जिसका सिर भी दूर खेत में मिला था जिस पर थाना धूमा में अपराध क्रमांक 443/ 2023 धारा 302.201 ताहि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश सिंह द्वारा अति पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी शर्मा अनु० अधि० पुलिस श्री अपूर्व भलावी के मार्ग दर्षन में थाना प्रभारी लखनादौन के.पी. धुर्वे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया ।

मृतिका मुस्कान कुरैशी ने 28 मई 2023 को घर से भागकर रासिद रजा से प्रेम विवाह किया था । मृतिका मुस्कान के पति रासिद रजा की पहली पत्नी सीमा बी को यह बात नागवार गुजरी मृतिका को पति रासिद सहजपुरी में ही अलग किराये के मकान में रख रहा था मुस्कान कुरशी व रासिद की पहली पत्नी सीमा बी आये दिन पति को साथ रखने को लेकर झगडा विवाद होता था जिससे पहली पत्नी सीमा बी ने मुस्कान कुरैशी को रास्ते से हटाने खतरनाक योजना बनायी व पन्ना निवासी सलमान पिता मकबूल खान तथा देवेन्द्र प्रजापति पिता गनेश प्रजापति निवासी पहाडकोठी जिला पन्ना को दो लाख रूपये में मुस्कान कुरैशी की हत्या की सुपारी दी एवं एडवांश में 30000 रूपये सलमान च देवेंद्र को दिये दिनांक 24/09/2023 को आरोपी सलमान व देवेंद्र प्रजापति मोटर सायकिल से सहजपुरी आकर मुस्कान कुरैशी के मकान की रैकी किये व मृत्तिका के घर खाना खाकर गये ।

दिनांक 06/10/2023 को सीमा कुरैशी द्वारा सलमान को सहजपुरी बुलवाया। सीमा कुरैशी द्वारा सब्जी में नींद की गोली मिला दी जिसे खाते ही मुस्कान व साथ रह रही दोनों बच्चियां सो गई थी। आरोपी सलमान व देवेंद्र प्रजापति मोटरसायकिल से पन्ना से सहजपुरी आये व बरगी से हत्या करने के लिये एक रस्सी खरीदे रात्रि करीब 200 बजे सहजपुरी पहुंचे तथा मुश्कान व दोनों बच्चियों के नींद में होने का फायदा उठाकर आरोपी सलमान य देवेन्द्र ने घर के अंदर घुसकर रस्सी से सो रही मुस्कान कुरैशी का बेहरमी से गला घोंट कर हत्या कर गर्दन तोड़ दिया और मुस्कान की लाश को बोरी में भरकर सलमान के साथ मोटर सायकिल से घूमा के पास हाईवे से कुछ दूरी पर बोरी से लाश को निकालकर झाडियों में फेंक दिया व मोबाईल अपने साथ पन्ना लेकर चले गये और सोचा कि किसी कोई पता नही चलेगा फिर थाना लखनादौन एवं घूमा पुलिस टीम द्वारा लगातार विवेचना कर आरोपीगणों का पता लगाया और सनसनी रहस्यमयी अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी सलमान खान, देवेन्द्र प्रजापति, सीमा बी को गिरप्तार किया गया ।

गिरफतार आरोपी :-

  • सलमान खान उर्फ मकसूद खान पिता मकबूल खान उम्र 28 साल निवासी गोलाइची मोहल्ला वार्ड नं. 13 धरम सागर तालाब के पास पन्ना थाना कोतवाली जिला पन्ना म.प्र.
  • देवेन्द्र प्रजापति पिता गनेष प्रजापति उम्र 19 साल साकिन पहाडकोटी वार्ड नं. 13 पन्ना हाल जमन घाटी थाना ब्रजपुर जिला पन्ना म०प्र०
  • सीमा बी पति रासिद रजा उम्र 34 साल निवासी ग्राम सहजपुरी थाना लखनादौन जिला सिवनी म.प्र. ।
  • सराहनीय कार्य :- निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, उपनिरी. डीएस अडमे, उपनिरी. पूजा चौकसे, कार्य० सउनि गोविंद पटेल सउनि देवेन्द्र जैसवाल, आर. क्रमांक 715 धनेशवर यादव (तकनीकी भूमिका), आर. 400 अजय बघेल, आर. 797 अरविंद यादव, आरक्षक 43 नवनीत पाण्डेय, आर. सतीष ठाकुर एवं पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *