कृषि क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

मवेशियो को क्रूरता पूर्वक भरकर कत्ल करने के उद्देश्य से परिवहन कर ले जाते पकड़ा

सिवनी। डूण्डासिवनी थाना व्दारा पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह के द्वारा अवैध गौ तस्करो के विरूध्द अभियान व कार्यवाही हेतु जारी दिशा निर्देशो के पालन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी पुरूषोत्तम मरावी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के नेतृत्व में थाना डूण्डासिवनी पुलिस द्वार मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र. MH-40-AR-0280 में गौवंश मवेशियो को क्रूरता पूर्वक भर कर कत्ल करने के उद्देश्य से परिवहन कर ले जाने की उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान मे लेकर टीम बनाकर मवेशियों से भरे बुलेरो वाहन को पीछा कर घेरावन्दी कर पकड़ा गया।

अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बुलेरो वाहन को खतरनाक ढंग से भगाकर छोड़ कर भाग खडे हुए, आरोपियो के विरूध्द विधिवत मौके की कार्यवाही करते हुये गौवंश वध प्रति अधि. धारा 4, 6/9, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 6,7,10 मोटर यान अधिनियम 184, 166 / 192 के तहत अपराध पंजीबध्द कर सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत धाराओं में विवेचना में लिया गया एवं फरार आरोपियो की तलाश पातासाजी की जा रही है।

जप्त :- एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन ( किमती 2,00,000/-रूपये ), 02 नग बछिया ( किमती- 14,000/- रूपये), 05 नग गाय (किमती 35,000/-रूपये) कुल किमती 2,39,000/- रूपये

भूमिका :- थाना प्रभारी डूण्डासिवनी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अर्पित,, स.उ.नि. बालकृष्ण त्रिगाम, प्र. आर. 96 नितिन तुमराम, आर. 773 सुनिल बरखे, आर. 345 धरमचन्द सिंह एवं सैनिक 324 शील कुमार अवस्थी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *