क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

निरीक्षण में दर्जनों शिक्षक मिले अनुपस्थित, समय से पहले बंद स्कूल, कारण बताओं नोटिस

स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे का निरीक्षण

 सिवनी। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं क्षितिज सिंघल कलेक्टर के निर्देशानुसार स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे (SEAS)-2023 अंतर्गत सिवनी जिले में विगत 03 नवम्बर 2023 को कक्षा-3, 6 एवं 9वीं के लिए कुल-353 शालाओं तथा 484 कक्षाओं में सर्वे कराया गया। सर्वे हेतु जिला स्तर 06, विकासखंड स्तर पर 24 कोआर्डिनेटर्स तथा सेम्पल कक्षाओं में 484 फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स नियुक्त किये गये थे।

सर्वे के नोडल अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.कुमरे एवं गठित दल के सदस्य सहा.संचालक आर.पी.पाटिल, प्राचार्य सी.एल.झारिया एवं एस.डी.मैकेन्जी द्वारा जिले अंतर्गत सेम्पल शालाओं एवं अन्य शालाओं शास.हाईस्कूल बोरदई, प्राथ.शाला जनतानगर, शास.हाईस्कूल टिकारी, शास.उ.मा.वि.अरी, शास.उ.मा.वि.गंगेरूआ, माध्य.शाला बम्हनी, प्राथ.शाला बम्हनी, प्राथ.शाला मरारीटोला, माध्य.शाला मानेगांव, हाईस्कूल कांचना, शास.उ.मा.वि.खामी, प्राथ.शाला नगझिर, शास.उ.मा.वि.बुढ़ैनाकलां, माध्य.शाला करकोटी, शास.हाईस्कूल करकोटी, प्राथ.शाला इमलीटोला, प्राथ.शाला रिन्झाईटोला, प्राथ.शाला मुण्डरई, शास.उ.मा.वि.भोमा, प्राथ.शाला चुरनाटोला, माध्य.शाला चुरनाटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान शास.प्राथ.शाला जनतानगर में कविता राजपूत प्राथ.शिक्षक एवं शमशाद खान प्राथ.शिक्षक, शास.हाईस्कूल टिकारी में राजेश डोंगरे माध्य.शिक्षक एवं ज्योति राठी प्राथ.शिक्षक, शास.उ.मा.वि.गंगेरूआ में प्राचार्य डॉ. आराधना राजपूत, गणित विषय शिक्षक, शास.माध्य.शाला बम्हनी में सुरेश कुमार हनुवत माध्य.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला मरारीटोला में उर्मिला तिवारी प्राथ.शिक्षक, मीना पंचेश्वर प्राथ.शिक्षक, शास.उ.मा.वि.खामी में रघुवर चौधरी उ.मा.शि., शास.प्राथ.शाला नगझिर में लक्ष्मी पन्द्रे प्राथ.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला रिन्झाईटोला में माखनलाल अहिरवार प्राथ.शिक्षक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। शास.प्राथ.शाला इमलीटोला एवं शास.प्राथ.माध्य.शाला चुरनाटोला में निर्धारित समय के पूर्व बंद पाई गई हैं। इस प्रकार संबंधित शिक्षको का एक दिवस का वेतन काटते हुये कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

 प्राचार्य डाईट केवलारी के.के.पटेल के द्वारा शास.सी.एम.राईज विद्यालय केवलारी एवं शास.कन्या उ.मा.वि.केवलारी का निरीक्षण किया गया एवं जिला परियोजना समन्वयक महेश कुमार बघेल द्वारा ने.सु.चं.बो.शास.उ.मा.वि.सिवनी, शास.उर्दू उ.मा.वि.सिवनी एवं मार्डन हायर सेकेण्डरी सिवनी का निरीक्षण किया गया, जिले में सर्वे कार्य सुव्यवस्थित संचालित पाया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *