देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

आज घर से निकलने से पहले पढ़े ये जरूरी खबर,,,

सिवनी। पुलिस के द्वारा दिनांक 05.11.2023 दिन रविवार को पस्तावित व्हीव्हीआईपी के सिवनी आगमन कार्यक्रम पर शहर के यातायात एवं कानून व्यवस्था का अवलोकन किया गया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिये सभी को सूचित किया जाता है कि प्रस्तावित व्हीव्हीआईपी के सिवनी आगमन के दौरान कार्यक्रम सभा स्थल मार्ग (चूना भट्टी चौराहा बरघाट वायपास से जनता नगर चौराहा कटंगी रोड तक ) किसी भी प्रकार के वाहन (दो पहिया चार पहिया व भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। असुविधा से बचने के लिये मार्गों का परिवर्तन इस प्रकार किया गया है।

बालाघाट मंडला की ओर से नागपुर छिंदवाडा व जबलपुर जाने वाले सभी वाहन नगझर वायपास होते हुये नागपुर छिंदवाडा व जबलपुर की ओर जायेगे ।

  • कटंगी नागपुर छिंदवाडा जबलपुर की ओर से बालाघाट मंडला जाने वाले सभी वाहन नगझर वायपास होते हुये अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगे।

प्रस्तावित व्हीव्हीआईपी के सिवनी आगमन पर कार्यक्रम में आने वाली बसों व चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार की गई है –

व्हीआईपी पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के दाहिने ओर की गई है ।

ऑफिसर पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के बायें ओर की गई है ।

शासकीय व फोर्स के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था – व्हीआईपी पार्किंग के बाजू में की गई है।

पब्लिक पार्किंग न. 01- नगरपालिका वेस्ट डम्पिंग यार्ट गेट के सामने सभा स्थल से बुंडासिवनी थाने की ओर की गई है।

(बालाघाट, मंडला व जबलपुर की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था )

पब्लिक पार्किंग न. 02- कार्यक्रम स्थल से जनता नगर की ओर ड्रीम लैण्ड सिटी के अन्दर पार्किंग व्यवस्था की गई है।

(कटंगी कुरई व छिंदवाडा की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था )

यातायात पुलिस सिवनी की ओर से सभी आमजन से अपील है

कि दिनॉक 05.11.2023 दिन रविवार को प्रस्तावित व्हीव्हीआईपी के सिवनी आगमन के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *