सिवनी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन सिवनी में 5 नवम्बर को होना तय हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को 03/11/2023 को पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी में बैठक हुई।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा द्वारा 5 नवंबर 2023 को प्रस्तावित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सिवनी आगमन की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिले के समस्त अधिकारी एवं जिले के बाहर से आए हुए अधिकारीयों/कर्मचारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में एडीजी द्वारा वीवीआईपी आगमन की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवम् समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए।
मीटिंग में पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज छिंदवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी सहित जिले के बाहर से आए अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला नो फ्लाईंग जोन घोषित
ड्रोन के साथ ही बिना अनुमति यान उडाना भी रहेगा प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी क्षितिज सिंघल ने पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश सिंह के प्रतिवेदन के अधार पर आगामी 05 नवम्बर को माननीय प्रधानमंत्री के सिवनी जिले में आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 कीधारा 144 अंतर्गत जिले में 05 नवम्बर 2023 को किसी भी प्रकार के uav/DRONE को उडाने प्रतिबंधित करते हुए नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है। आदेशानुसार बिना कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के समस्त प्रकार के यान को उडाना भी प्रतिबंधित रहेगा।
यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश माननीय प्रधानमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावशील होगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।