क्राइम देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी स्वास्थ्य

रसूखदार, जनप्रतिनिधि ही लाखों के घटिया स्तर के कुंदे लाकर कोल्ड स्टोरेज में कर रहे स्टोर

सिवनी। दीपावली पर्व और विधानसभा चुनाव में अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए कुछ जनप्रतिनिधि द्वारा दोहरा लाभ पाने की नीयत से आमजनों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़े इसका भी ध्यान न रखते हुए मिठाई वितरण करने की योजना पर घटिया कुंदे का स्टोरेज कर बहुत बड़ा अपराध कर रहे हैं।

जिले में रसूखदार, कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा  दूसरे जिलों से लाखों के घटिया स्तर के कुंदे को लाकर कोल्ड स्टोरेज में स्टोर कर दीपावली में खपत करने की है तैयारी में लगे हैं इससे लोगों के स्वास्थ्य पर कितना विपरीत असर पड़ेगा इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है।

दीपावली त्यौहार के मध्येनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए आयुक्त सद्दाम खंडे एवं कलेक्टर क्षितिज सिंगल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा सघन निरीक्षण कार्यवाही की जा रही है।

सिवनी जिले में रसूखदार लोगों के द्वारा  दूसरे जिलों से लाखों के घटिया स्तर के कुंदे को लाकर किया जा रहा कोल्ड स्टोरेज में स्टोर, दीपावली में खपत करने की है तैयारी , काली चौक महावीर वार्ड स्थित रितेश गुप्ता मिष्ठान भंडार पर खाद सुरक्षा विभाग के द्वारा दबिश दी गई एवं मौके पर निर्मित हो रहे मगज के लड्डू और नमकीन सेव का नमूना जांच हेतु लिया जाकर खाद्य कारोबार करता को साफ सफाई एवं खाद्य सामग्री को व्यवस्थित रखने हेतु खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 (2 )के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया यदि खाद्य कारोबार करता के द्वारा सुधार कार्य नहीं किया जाएगा तो उक्त खाद कारोबार करता का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा, अन्य जिलों से आने वाले मावा तथा सिंथेटिक कुंदा पर विभाग द्वारा खाद विभाग की सतत निगरानी एवं नजर रखी जा रही है कोल्ड स्टोरेज में यदि ऐसी खाद्य सामग्री रखी पाई जाती है तो उनके नमूने लेकर जपती की कार्यवाही की जावेगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *