सिवनी/केवलारी। शासकीय आई टी आई केवलारी में सुरेन्द्र सिंह मर्सकोले को उनकी 62 वर्ष की अर्द्धवार्षिक आयु पूर्ण होने पर दिनाँक 31/10/2023 को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई।
इसी प्रकार


श्री मर्सकोले ने 34 वर्ष कौशल विकास विभाग में अपनी सेवाऐं प्रदान की, जिसमें सेवा के अंतिम 17 वर्ष श्री मर्सकोले शासकीय आई टी आई केवलारी में पदस्थ रहे। इस मौके पर उनकी सेवाओं की सराहना की गई। संस्था प्रमुख सौरभ गुप्ता, प्रशांत मेश्राम , कु. सपना अमूलकर ने उनके कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उन्हें शाल ओढ़ाकर, स्मृतिचिन्ह और श्रीफल भेंट किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती कीर्ति दुबे, अकलेश्वर बोरवाने, आनंद बोपचे , श्रीमति निशाद अंजुम , कु. शकुन मार्को, अर्जुन परते, डेनिश अर्जुनवार, कु. पूजा रहगंड़ाले , कु. भारती देशमुख, गौरव जामरे एवं शासकीय आई टी आई केवलारी कार्यालय स्टाफ सहित क्षेत्र का गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सेवानिवृत्ति समारोह में सुरेन्द्र सिंह मार्सकोले जी के परिजन भी पहुंचे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।