सिवनी। जिले के अग्रणी महाविद्यालय पी जी कॉलेज सिंवनी की एनसीसी इकाई के कैडेट्स को भारतीय सेना में चयनित होने के लिए सम्मानित किया गया।।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पवन कुमार वासनिक ने बताया कि 24 सितम्बर 2023 को भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के 6 एनसीसी कैडेट्स ने सफलता प्राप्त की है।
कैडेट्स अतुल बघेल, नवीन पटले, हिमांशु साहू, चंद्रशेखर तुरकर, शैलेन्द्र सूर्यवंशी व अंडर ऑफिसर अतुल चौहान का चयन अग्निवीर के लिए हुआ है। साथ ही एक कैडेट कृष्ण कुमार पटले भारतीय सेना की नर्सिंग इकाई के लिए चयनित हुआ है।
उक्त सभी कैडेट्स का सम्मान समारोह पी जी कॉलेज सिंवनी में आयोजित किया गया। कैडेट्स का सम्मान करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस पी सिंह ने सभी को बधाई दी व कहा कि आप सभी बहुत सौभाग्यशाली हो कि आपको भारतीय सेना में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। प्राचार्य डॉ नाग ने कहा कि महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी भी आपसे प्रेरित होकर सेना में जाएंगे।
प्राचार्य ने बताया कि लेफ्टिनेंट वासनिक के मार्गदर्शन में पूर्व में भी पी जी कॉलेज सिंवनी की एनसीसी इकाई के 3 कैडेट्स अग्निवीर में चयनित होकर प्रशिक्षण पूरा कर भारत माता की सीमाओँ की सुरक्षा हेतु तैनात हो चुके है। एनसीसी कैडेट् जय कुमार डिफेंस में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्य कर रहे है। डॉ डी पी गवालवंशी ने कहा कि एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट वासनिक के नेतृत्व में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई लगातार ऊचाइयों को छू रही है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर्स डॉ सीमा मर्सकोले, डॉ हर्षा डेहरिया, डॉ श्याम राहंगडाले , प्रो अनिल बिंझिया, भावना तिवारी , शैलेन्द्र जैन, स्टॉफ व एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थी उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट पवन वासनिक ने किया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।